फील्डिंग को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हमेशा से ही किरकिरी होती रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खराब फील्डिंग के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। ऐसा ही नजारा एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के प्रैक्टिस मैच में भी देखने को मिला है, जहां पाकिस्तान टीम के दो फील्डर्स के खराब तालमेल की वजह से गेंद बीच से निकल गई। भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने इसका वीडियो शेयर करते हुए फिरकी ली है।
यह भी पढ़े- Civil Services Exam 2024-25 की तैयारी हेतु ट्रायबल यूथ हॉस्टल में प्रवेश 15 दिसंबर तक
धवन ने लिए पाकिस्तान की फील्डिंग के मजे
दरअसल, शिखर धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तान टीम के दो फील्डर गेंद को पकड़ने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, अंत में दोनों फील्डर एक-दूसरे का मुंह ताकते रह जाते हैं और गेंद दोनों के बीच से निकल जाती है। गब्बर ने इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पाकिस्तान और फील्डिंग कभी ना खत्म होने वाली लव स्टोरी।”
मैक्सवेल-ग्रीन ने खेली तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी में ग्लेन मैक्सवेल ने जमकर तबाही मचाई। मैक्सवेल ने महज 71 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने 4 चौके और छह छक्के जमाए। वहीं, कैमरून ग्रीन ने भी 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।” यह वीडियो और मैच ने क्रिकेट प्रेमियों को हंसी की बहार दिलाई और फील्डिंग की हालत पर नजरें जमाई। आपको भी इस दिलचस्प मोमेंट का आनंद लेने का मौका मिला होगा।