Ramji Kashyap Biography, Ramji Kashyap Salary, Ramji Kashyap Age, Ramji Kashyap Net worth

रामजी कश्यप Kho Kho World Cup 2025 में Best All Rounder के रूप में बहुत ही चर्चे में बने हुये है। वह Kho Kho World Cup 2025 के ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, उनकी फुटवर्क और तेज तर्रार गति हर किसी को आश्यर्यचकित करती है। भारतीय टीम के बेहतरीन डिफेंडर एवं अटैकर के श्रेणी में शीर्ष पर इनका नाम है। आप Ramji Kashyap के बारे में जानने के लिये कॉपी उत्सुक हैं। खो-खो प्रेमी रामजी कश्यप, Ramji Kashyap Date of Birth, Ramji Kashyap Age, Ramji Kashyap Salary, Ramji Kashyap Net worth एवं उनसे जुड़े कई सवालों के बारे में जानना चाहते हैं।

Ramji Kashyap Kho Kho Player Information

Chennai Quick Guns के Top All Rounder Ramji Kashyap Kho Kho World Cup 2025 से पहले Ultimate Kho Kho से ही चर्चित है। भारत में खो-खो खेल विश्व स्तर पर ज्यादा प्रचलित नहीं है। हॉलही में हो रहे Kho Kho World Cup 2025 से खो-खो का ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वे सबसे ज्यादा चर्चे में अल्टीमेट खो-खो 2022 (Ultimate Kho Kho) में बेहतरीन ऑलराउडर के रूप में हुये थे। तब से उन्होंने अपने खो-खो के खेल दुनिया में पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं। रामजी कश्यम के सेलेरी के बारे में बात की जाये तो Ramji Kashyap Salary के बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
रामजी कश्यप के जन्म तिथि (Ramji Kashyap Date of Birth) की जानकारी अभी नहीं प्राप्त हुई हैं। Ramji Kashyap Kho Kho Player ने अपने जीवन में कॉफी उतार-चढ़ाव की जिंदगी देखी है। उनका परिवार रोजी-रोटी के लिये कबाड़ बीनने का काम करता है। उनके परिवार में कुल 9 सदस्य हैं। रामजी कश्यप एक साधारण परिवार से आते हैं। ऐसे में उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा होकर नौकरी करें। वे Ramji Kashyap खो-खो खेलने के खिलाफ थे। रामजी कश्यप के भाई-बहन उनको खो-खो खेलने के लिये कॉफी समर्थन करते थे। अल्टीमेट खो-खो 2022 से रामजी कश्यप कॉफी चर्चे में रहे है, इन्ही के बदौलत चेन्नई क्विक गन्स 2022 में विजेता बनी थी। वहां से उनके माता-पिता का समर्थन मिला।

Read Also-Deepak Aapat Biography : छत्तीसगढ़ का रहने वाला Deepal Aapat बना अफ्रिका में विदेशी व्लॉगर, जाने इनकी लाईफस्टाईल

Ramji Kashyap Journey

Ramji Kashyap जब 5वीं की कक्षा में थे, तब से ही खो खो खेलना शुरू कर दिया, हालंकि वे प्रोफेशनल तरीके से नहीं था। वे खो खो में बहुत रूची रखते थे। बताया जाता है कि नारायण जवेंदर और सोमनाथ बंदसुदे उनके बचपन के कोच थे। वे उनके तेज तर्रार दौड़ने की गति से बहुत प्रभावित थे इसलिये उन्हें स्कूल की टीम में चयन कर लिया।
रामजी कश्यप चेन्नई क्विक गन्स टीम के हिस्सा हैं। टीम की ओर से खेलते हुये अब तक 22 मैंचों के करियर में 192 अंक और 61 डाइव पाइंट्स, 51 स्काई डाइव के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है।


Kho Kho World Cup 2025 में रामजी कश्यम भारतीय टीम की ओर से ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे थे। भारतीय टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में अहम योगदान रहा है जिसके कारण उन्हें Kho Kho World Cup 2025 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Emerging Player of the Tournament) का खिताफ से नवाजा गया। भारतीय टीम में Ramji Kashyap Kho Kho Player Jersey Number 6 है।

खो-खो वर्ल्डकप 2025 में रामजी कश्यप का प्रदर्शन

भारत की मेजमानी में खो-खो वर्ल्डकप 2025 का पहला चरण दिनांक 13 जनवरी 2025 19 जनवरी 2025 तक खेला गया। Kho Kho World Cup 2025 के फाईनल में भारत ने नेपाल को हराकर चैंपियनशिप का खिताफ अपने नाम कर लिया। खो-खो वर्ल्डकप 2025 के Emerging Player of the Tournament (M) का खिताफ रामजी कश्यप को दिया गया। Ramji Kashyap ने खो-खो वर्ल्डकप 2025 में 6 मैंच खेलकर एक बार अल्टीमेट खो-खो और एक बार सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का खिताफ अपने नाम किया है।

Leave a Comment