भारत और नेपाल के बीच Kho Kho World Cup 2025 का खिताबी मुकाबला आज दिनांक 19.01.2025 को खेला गया। भारत लगातार मैंच जीतते हुये फाईनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया है। नेपाल ने टॉस जीत कर पहले डिफेंसिंग का फेसला लिया। टर्न 4 के बाद भारत यह मैच 54-36 से जीत लिया है और Kho Kho World Cup 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
भारतीय टीम का बेहतरी प्रदर्शन
Kho Kho World Cup 2025 में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसमें कोई दो राय नहीं है। पहले ही टर्न में भारतीय टीम ने अटैकिंग में पूरी जी-जान लगा दिया। सभी खिलाडियों में इतनी तेजी दिखाई जितनी अब तक किसी भी मैच में देखने को नहीं मिला था।जिसके बदौलत कड़ी मुकाबले साथ ही 54-36 स्कोर से बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन ने सभी दर्शको और पूरे देश को गौरन्वित किया है। रामजी कश्यप (Ramji Kashyap Kho Kho) जो भारत के ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे थे, उनकी तेज तर्रार गति सभी को हैरान कर देती है। दोनों टीमों के बीच फाईनल मुकाबला कांटे का टक्कर का रहा। आखिर भारत ने 54-36 स्कोर से भारत फाईनल मुकाबला अपने नाम कर लिया है।
Kho Kho World Cup 2025 फाईनल में दोनों टीमों का 4 टर्न में स्कोर
पहले टर्न में भारत -नेपाल का स्कोर 26-00
दूसरे टर्न में भारत-नेपाल का स्कोर 26-18
तीसरे टर्न में भारत-नेपाल का स्कोर 54-18
चौथे टर्न में भारत-नेपाल का स्कोर 54-36
Also Read- Deepak Aapat Biography : छत्तीसगढ़ का रहने वाला Deepal Aapat बना अफ्रिका में विदेशी व्लॉगर, जाने इनकी लाईफस्टाईल
Kho Kho World Cup 2025 Winner
रामजी कश्यप का सबसे बेहतरीन बेशुमार खिलाड़ियों में इसका नाम जाना जा रहा है और फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भारत के खो-खो में किसी भी खिलाड़ी की तुलना किसी से किया जाना अतुल्यनिय है, क्योंकि सभी खिलाड़ी अपने आप में परिपक्व है । प्रदीप वायकर की कप्तानी में Kho Kho World Cup 2025 me चौंथे टर्न के बाद भारत ने नेपाल को 54- 36 से जीतकर इतिहास रच लिया है और इतिहास अपने नाम कर लिया है। इसके बाद खो खो को दुनिया की सबसे तेज खेलों में जाना जाने लगा है।