Arshin Kulkarni Cricket World Cup U 19 : मौजूदा समय में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड खेला जा रहा है, जिसमें दुनिया भर में प्येलरर्स अपना किस्मत आजमा रहें हैं। आज हम उनमें एक भारतीय बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी के बारें में बात करने वाले है। जिन्होनें अन्डर-19 में धमाका मचाया हैं। मौजूदा अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 28 जनवरी 2024 को यूएसए के खिलाफ शानदार पारी देखने को मिली है। Arshin Kulkarni U-19 Cricket World Cup 2024 में USA के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया हैं। मुसीर खान के बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिये शतक लगाने वाले दूसेर बल्लेबाज बन गये हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का INDIA U-19 and USA U-19 के खिलाफ 28 जनवरी 2024 को खेला गया, जिसमें भारत ने पहले बल्लेजाबी करते हुये 5 विकेट के नुकसान पर 326 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से अर्शिन कुलकर्णी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 118 गेंदों पर 108 रन बनाये, उन्होने बल्लेबाजी के दौरान 3 छक्के और 8 चौके लगाये।
Who is Arshin Kulkarni- कौन हैं अर्शिन कुलकर्णी
Arshin Kulkarni का जन्म 15 फरवरी 2005 को सोलापुर महाराष्ट्र में हुआ है। क्रिकेट में दिलचस्पी होने से Arshin Kulkarni छोटे से उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। कुलकर्णी के बेहतरी प्रदर्शन के बदौलत अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी जगह बनाई। अर्शिन कुलकर्णी राईट हेण्ड बैस्टमेन और राईट आर्म मिडियम गेंदबाज हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में बतौर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।
Arshin Kulkarni Cricket World Cup U 19: यूएई को 201 रनों से पछाड़ा
अंडर-19 वर्ल्ड कप में Arshin Kulkarni और Museer Khan का जबरदस्त साझेदारी देखने को मिला है, दोनों के बीच लगभग 155 रनों की साझेदारी हुई है। जिसके बदौलत भारत ने 326 रनों का विशाल लक्ष्य USA को दिया। Museer Khan ने अपनी पारी में 76 गेंदों पर 73 रन बनाये। भारत ने पहले बल्लबाजी करते 5 विकेट गवांकर 326 रन बनाये। लक्ष्य कर पीछा करने आई यूएसए की टीम ने 125 रन ही बना पाई। नमन तिवारी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाने में सफल रहे। भारत ने 201 रनों के विशाल स्कोर के अंतर से जीत दर्ज किया।
READ ALSO- कौन है Vriitya Aravind, जो 20 साल की उम्र में वो कारनामा किया जो आजतक कोई नहीं कर पाया