---Advertisement---

Ravindra berde Death: कैंसर की लड़ाई लड़ रहे 78 की उम्र में नहीं रहे रविन्द्र बेर्डे, अजय देवगन के सिंघम में किया था काम

By Abujhmarth Times

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

78 साल की उम्र में नहीं रहे Ravindra berde। रविन्द्र बेर्डे ने हिन्दी और मराठी फिल्मों के अनेक फिल्मों में काम किया है। मराठी और हिन्दी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता लंबे समय से गले के कैंसर से पिड़ित थे।

सिनेमा जगत ने एक और अभिनेता को खो दिया है। इस समय सिनेमा जगत में शोक की लहर छाई हुइ है। अभिनेता Ravindra berde कैंसर का शिकार होने के कारण दुनिया को अलविदा कह गये। बताया जा रहा है कि वे कैंसर का ईलाज कई महीने से करा रहे थे। उनके निधन के बाद उनके चाहेते सोशल मिडिया पर याद कर रहे हैं और दुःख जता रहे है।

फिल्मों में रविन्द्र बेर्डे का योगदान

रविन्द्र बेर्डे ने अपने जीवन काल में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में ज्यादातर मराठी फिल्मों में अपना योगदान दिया है। रविन्द्र बेर्डे ने कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया है। Ravindra berde को कैंसर साल 2011 से हुआ था, इस कठिन परिस्थितियों के बावजूद वे फिल्मों में काम करते रहे है। रविन्द्र बेर्डे ने ‘नायक द रियल हीरो’ और ‘सिंघम’ जैसे कई हिन्दी फिल्मों में अपना योगदान दिया है।

बांद्रा में चल रहा था ईलाज

Ravindra berde उम्र 78 साल चल रही थी। मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा था। गले के कैंसर से लड़ाई के बाद वे जंग हार गये और उनके आवास में ही कल रात निधन हो गया।

यह भी पढ़े- Sallar Movie Song: सालार का पहला सान्ग रिलीज, होगी डंकी और सालार की टक्कर, कौन मारेगा बाजी

---Advertisement---

Leave a Comment