Cricket World Cup Final 19 रविवार को ahmedabad में खेला गया. Australia के कप्तान Pet Cummins ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया उनका यह निर्णय टीम के जीत के लिये कारगार साबित हुआ. Australia ने फाइनल में कड़े मुकाबले वाले मैच में भारतीय टीम को दबाव में डाला जिसके फलस्वरूप India 240 के न्यूनतम स्कोर पर ही सिमट गई. बेहतरीन फार्म में चल रही भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऑल आउट का शिकार होना पड़ा, जो दर्शकों के लिये आश्चर्य से कम नहीं था।
India ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 10 बार जीत हासिल की, जिसमें अधिकांश पहले बल्लेबाजी की और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. लेकिन Australia ने अजेय दिख रही भारतीय टीम के खिलाफ अपना छठा विश्व कप जीता और भारतीय दर्शकों का हैरान कर दिया. Australia के कप्तान ने अपने फैसले का समर्थन करते हुए कहा ‘‘टॉस तक हम वास्तव में उम्म और आह कर रहे थे, लेकिन मुझे लगा कि आज रात (रविवार) विकेट बेहतर होने का आधा मौका था.’’
Rohit Sharma के नेतृत्व में इन-फॉर्म भारतीय बल्लेबाजी को ऑल आउट करना हमारे लिये चुनौति पूर्ण कार्य था. टूर्नामेंट में सर्वाधिक 765 रन बनाने वाले Virat Kohli शीर्ष क्रम में हैं। Pet Cummins ने फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के शानदार प्रदर्शन से अहमदाबाद की भीड़ को चुप करा दिया. Australia ने India को चिंतित किया और एक समय में मेहमान टीम का स्कोर 47 रन पर 3 विकेट गिर चुका था, लेकिन चौथे विकेट के लिये Travis head और marnus labuschagne की 192 रन की बेहतरीन साझेदारी ने इसे बदल दिया और हमारे लिये रोमांचित कर दिया. इस साझेदारी ने Australia को उनके छठे विश्व कप खिताब की दिशा में बढ़ने में मदद किया.
फाइनल में पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के पीछे Cummins ने अपने अपने कारण बताए और कहा ‘‘आप जानते हैं कि विश्व कप के खेल में, आप गेंदबाजी में गलती कर सकते हैं और यह वास्तव में बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है, लेकिन अगर आप बल्लेबाजी में गलती करते हैं और आप दबाव में हैं, तो यह घातक हो सकता है।’’ यह विश्व कप का खिताब Australia के लिए छठा है, जो एक कड़े दबाव वाले मैच में शानदार प्रदर्शन करके India को हराया।