वनडे विश्व कप का 29वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इग्लैंड के बीच खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। शुभमन गिल ने 09 रन बनाये और वहीं विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन ओर लौट गये। श्रेयस अय्यर ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और वे 04 रन बनाकर आउट हुए। विश्व कप के इतिहास में पहली बार विराट कोहली ने कोई खाता नहीं खोले। भारतीय टीम 40 रन में 03 विकेट गंवा चुकी थी। रोहित और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की बेहतरीन साझेदारी की। केएल राहुल 58 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गये। रोहित ने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 66 गेंद में 50 रन बनाए। सूर्या ने 47 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए और सूर्यकुमार यादव अर्धशतक पूरा करने से 01 रन से चूक गए। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 9वें विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी निभाई। इसी के साथ भारतीय टीम ने 50 ओवर में 09 विकेट खोकर 229 रन ही बना पायी। इग्लैंड की जबरदस्त गेेंदबाजी के सामने भारत ने 230 रन का लक्ष्य रखा।
इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने 45 रन देकर सबसे ज्यादा 03 विकेट चटकाये। वहीं क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को 02-02 विकेट मिले और मार्क वुड को 01 विकेट मिला।
बल्लेबाजी करने उतरी इग्लैंड की टीम ने चौंथे ओवर में ही 40 रन के स्कोर पर विकेट गंवा बैठी। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दबाव में बनाए रखा। बेहतरीन गेंदबाजी के सामने जो रूट और बेन स्टोक्स बिना खाता खोले ही पवेलियन की ओर लौट गये। इसके अलावा मार्क वुड भी खाता खोलने में असमर्थ रहे। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रनों का आंकड़ा पार किया और उन्होंने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। डेविड मलान ने 16, डेविड विली ने नाबाद 16, मोईन अली ने 15, जॉनी बेयरस्टो ने 14, आदिल रशीद ने 13, जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने 10-10 रन बनाए। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बिलकुल भी टिकने नहीं दिया। भारत के बेहतरीन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड 34.5 ओवर में ही 129 रन पर सिमट गई।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड क्लॉस गेंदबाजी कर इग्लैंड के चारों खाने चित कर दिये। मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुये 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 6.5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाये। कुलदीप यादव ने 02 विकेट और रवींद्र जडेजा नेे 01 विकेट चटकाये।
भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों के विशाल स्कोर के अंतर से जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने लगातार छठी बार जीत हासिल की और जीत का सिलसिला कामय रखा। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 06 मैचों में 05वीं बार हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है। भारत के लिये इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में 20 साल में यह पहली जीत है। इस जीत के साथ अब छह मैच में 12 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी है।