Ind vs Aus 4th T20 : भारत और आस्ट्रेलिया के 5 मैचों की टी20 सिरीज में भारत ने 2-1 से बढत बना ली है। अभी भी श्रृखंला में बने रहने के लिये भारत जीवित है। पिछले मुकाबले में हुये सूर्यकुमार यादव के साथ भारतीय टीम को कुछ सीखना चाहिये। गेंदबाजी और फिल्डिंग में बेहतर प्रयास की उम्मीद है।
हालंकि टी20 के तीसरे मुकाबले में शुरूआत में ही विकेट गिरने के बाद भी भारत ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन खराब गेंदबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा। इस टी20 श्रृखंला में भारत ने तीनों मैंचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है, इसमें कोई दो राय नहीं है।
तीनों मुकाबले में भारतीय की स्थिति
पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। आस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और रिंकू सिंह की जबरदस्त पारी के बदौलत 2 विकेट से जीत दर्ज की।
दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की ओर से रूतुराज गायकगाड़, यशश्वी जायसवाल और ईशान किशन के बल्ले से अर्ध्दशतक के साथ लगातार 200 का आंकड़ा पार किया और आस्ट्रेलिया को 235 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में आस्ट्रेलिया 191 रन ही बना पाई और 44 रनों से भारतीय टीम जीत गई।
तीसरे मुकाबले में रूतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 123 बेहतरीन बल्लेबाजी की। रूतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बीच 56 गेंदों पर 141 रनों शानदार साझेदारी देखने को मिली और भारत ने 222 रनों का लक्ष्य रखा। आस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल के शतकीय पारी ने भारतीय टीम से मैंच को छीन लिया। आस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीत दर्ज की।
भारत ने लगातार 200 का आंकड़ा पार किया है, किन्तु पिछले में मुकाबले से 222 रनों का लक्ष्य आस्ट्रेलिया को दिया किन्तु हार का सामना करना पड़ा। भारत के हार का कारण सूर्यकुमार यादव के साथ भारतीय टीम की गलतियां है, जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के हार का क्या है दुश्मन
भारत के हार का सबसे बड़ी वजह है गेंदबाजी। भारत के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुये है। सूर्यकुमार यादव ने अक्षर पटेल को 19वां ओवर देकर सबसे बड़ी गलती कर दी। अक्षर पटेल ने इस ओवर में 19 रन दिये थे। 19वें ओवर में ही विकेट कीपर दो बार गलती कर बैठे, जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। एक बड़ी गलती खुद कप्तान ने ही 18वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़कर किया, जिस दौरान वे 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
आज के चौथे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो सूर्यकुमार यादव को कप्तानी करते हुये सिरीज जीतना उनके लिये पहला अवसर होगा। ऐसे तो क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। भारतीय टीम की ताकत कम सोचने में ही बेहतर है। भारतीय टीम के हार के बावजूद सकारात्मक सोच जीत की मानसिकता की ओर दर्शाता है।