सिंघम अगेन शूटिंग में विलेन के साथ फाईट दौरान घायल हुये Ajay Devgan, लगी चोट

अजय देवगन की आने वाली सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान चोटिल होने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि अजय ‘सिंघम अगेन’ के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हो गए। बता दें अजय देवगन मुंबई में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे जिस दौरान उनके आंख में चोट लग गई। अभी फिलाहाल वे स्वस्थ्य बतायें जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार अजय देवगन एक कोरियोग्राफ्ड कॉम्बैट सीन कर रहे थे, उस दौरान एक झटका गलती से चेहरे पर लग गई। घायल होने के बाद कुछ देर तक ब्रेक लिया है। बता दें कि यह फिल्म रोहित शेट्टी डायरेक्शन में शूट किया जा रहा है।

hपोस्टर में अजय को शेर की तरह दहाड़ते हुए दिखाया गया है। रिपोर्ट्स के आधार पर सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह समेत कई सितारे लीड रोल में दिखने वाले हैं। सिंघल अगेन 2024 में स्वतंत्रता दिवस के समय रिलीज हो सकती है।
अजय देवगन की फिल्म सिंघम वर्ष 2011 में रिलीज हुई, इस फिल्म को लोंगों द्वारा काफी सहारा गया। सिंघम में जयकांत सिकरे के किरदार में आये प्रकाश राज की एक्ंिटग के दिवाने हुये। उसके बाद वर्ष 2014 में सिंघम रिटर्न्स आई। जो ब्लाक बस्टर साबित हुई थी।

Leave a Comment