Abujhmarh Peace Marathon 2024: जिला प्रशासन आयोजन कर सकती है अबूझमाड़ पीस मैराथन 2024 का आयोजन

Abujhmarh Peace Marathon 2024 के आयोजन करने की तैयारी में जिला प्रशासन। लंबे अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ का बहुप्रचलित Abujhmarh Peace Marathon का आयोजन किया जायेगा।

Abujhmarh Peace Marathon का उद्देश्य

Abujhmarh Peace Marathon 2024 का आयोजन को लेकर उत्सुकता बहुत तेज हो गई है। बता दें Abujhmarh Peace Marathon छत्तीसगढ़ राज्य के जिला नारायणपुर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाता है। यह छत्तीसगढ़ के अत्यंत नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य के आयोजन किया जाता है। जिला प्रशासन और नारायणपुर पुलिस के संयुक्त पहल से ही आयोजन का सफल क्रियान्वयन होता है।

यह भी पढ़े- IND vs SA 3rd T20 Highlights:  सूर्य का शतक और तीसरा टी 20 पर भारत का कब्जा, भारत ने की साउथ अफ्रीका से बराबरी

Abujhmarh Peace Marathon का शुरूआत

अबूझमाड़ पीस मैराथन का पहली बार आयोजन वर्ष 2019 में किया गया था। इसमें 21 कि.मी. नारायणपुर के हाईस्कूल ग्राउंड से ओरछा विकासखण्ड के बासिंग गांव तक दौड़ लगाया गया था। जिला प्रशासन द्वारा इस खेल को अक्सर जनवरी या फरवरी में आयोजित करती है।
अAbujhmarh Peace Marathon के आयोजन से नारायणपुर जिला पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बना ली है। अबूझमाड़ पीस मैराथन बस्तर क्षेत्र का सबसे बड़ा खेल महोत्सव है। इसमें भारत से ही नहीं पूरे दुनिया से भाग लेने खिलाड़ी आते है। इस साथ ही बस्तर के प्राकृतिक मनोरम दृश्यों आनंद लेते है। इसमें देश-विदेशों से भाग लेने वाले खिलाड़ी बस्तर की संस्कृति को करीबी से महसूस करते है।

Abujhmarh Peace Marathon Registration

अबूझमाड़ पीस मैराथन 2024 का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कर सकती है। पिछले अबूझमाड़ पीस मैराथन की बात की जाय तो भव्य रूप से कार्यक्रम सफल रहा है। Abujhmarh Peace Marathon 2024 Registration के लिये जिला प्रशासन के द्वारा घोषणा किये जाने पर अधिकारिक वेबसाईट www.narayanpur.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। अबूझमाड़ पीस मैराथन 2024 के रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक पुष्टि होने पर इसकी जानकारी अलग से दी जायेगी।

Abujhmarh Peace Marathon की गतिविधियां

Abujhmarh Peace Marathon के साथ स्थानीय निवासियों के लिये साइकिल रैली और दीवास पेंटिंग जैसे अनेक गतिविधियों का आयोजन करती है। इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, खिलाड़ी, जिले के गणमान्य नागरिक एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारी शामिल होते हैं। जिला प्रशासन के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का योगदान रहता है।

यह भी पढ़े- CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में केबिनेट का अहम फैसला, 18 लाख गरीब परिवार को मिलेगी आवास

Leave a Comment