Vikasit Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने कलेक्टर अजीत वसंत ने दिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खासतौर पर वंचित और असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने प्रारंभ किए जा रहे ‘‘Vikasit Bharat Sankalp Yatra” के सफल आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ शासन मुख्य सचिव कार्यालय से जारी विस्तृत दिशा निर्देशों के अनुरूप ‘‘Vikasit Bharat Sankalp Yatra” प्रारंभ होने से पूर्व आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को दी जाए और पात्र हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन हेतु जिला पंचायत के सीईओ देवेश कुमार ध्रुव बनाये गये

जिले में Vikasit Bharat Sankalp Yatra के सफल आयोजन हेतु जिला पंचायत के सीईओ देवेश कुमार ध्रुव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने Vikasit Bharat Sankalp Yatra के आयोजन के संबंध में कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रूट के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। यात्रा हेतु रूट चार्ट तैयार करने और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अजीत वसंत ने कार्यक्रम में विभागों की भूमिका, जनभागीदारी गतिविधि, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय स्तर पर समिति का निर्माण, स्थानीय हितग्राहियों को आमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी, स्व-सहायता समूह, ग्राम संगठन का मोबलाइजेशन, कृषि गतिविधियों पर सत्र का आयोजन, विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करना, योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करना तथा डेटा पोर्टल में जानकारी अपलोड कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु Vikasit Bharat Sankalp Yatra का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- Collector Jandarshan: कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं, निराकरण करने दिलाया भरोसा

Leave a Comment