---Advertisement---

Collector Jandarshan: कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं, निराकरण करने दिलाया भरोसा

By Abujhmarth Times

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को आयोजित साप्ताहिक Jandarshan कार्यक्रम में विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Weekly Collector Jandarshan में सरपंच ग्राम पंचायत बोरण्ड श्री नगसू राम सलाम द्वारा धान खरीदी केन्द्र स्थान परिवर्तमन, मूर्तिकार चित्रकार पेंटर संघ को जिला संबंधित पेंटिग एवं प्रिटिंग कार्य प्रदान करने, फलेन्द्र जैन निवासी कुम्हारपारा द्वारा मेसर्स गणपति कन्सट्रक्शन पार्टनर अमीत कुमार सिंह से झारावाही मार्ग निर्माण कार्य का बकाया राशि दिलवाने बाबत्, समस्त ग्रामवासी ग्राम तेरदुल द्वारा प्राथमिक शाला तेरदुल में शिक्षक व्यवस्था करने और भुवनेश्वर सिंह ग्राम बिंजली द्वारा धान खरीदी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जनदर्षन में प्राप्त आवेदन पर त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस प्रकार Jandarshan में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर अजीत वसंत ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़े- Agniveer Army Recruitment Rally: जांजगीर चांपा में होगा अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली, सम्मिलित होने वाले युवाओं के लिए बस सुविधा
---Advertisement---

Leave a Comment