Suchana Seth CEO Killed Son: सूचना सेठ बनी मासूम बच्चे की हत्यारी, दिया दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम

Suchana Seth CEO Killed Son: बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ ने अपने चार साल के बच्चे की हत्या कर दिया हैं। हत्या के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार लिया गया है। अपने ही बच्चे की हत्या करना दिल दहला देने वाली घटना है। एआई स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ को चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

क्या है माममे का असली वजह Bangalore CEO Killed Son

Suchana Seth CEO पश्चिम बंगाल से है. सूचना सेठ की शादी 2010 में हुई। शादी के बाद 2019 में एक बेटा के जन्म दिया। उसके कुछ साल बाद वर्ष 2020 में दोनो के बीच विवाद होने से तलाक हो गया। तलाक के बाद कोर्ट ने यह आदेशित किया कि पिता अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकता है। Suchana Seth CEO नहीं चाहती थी कि उसका तलाकसुदा पति उसके बच्चे से मिले। कोर्ट के इस आदेश को नकार नहीं सकती थी और बच्चे से उसके तलाक सुदा पति से मिलने नहीं देना चाहती थी। यह धीरे-धीरे उसके मानसिक तनाव का कारण बनने लगा, जिसके चलते 39 वर्षीय Suchana Seth CEO ने अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दिया है। यह मामला वास्तव में हैरान कर देने वाला है। हत्या के बाद जब भनक लग गई तो शव को लेकर कर्नाटक चली गई। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक बैग में उनके बेटे के शव के साथ पुलिस ने गिरप्तार कर लिया गया है।

READ ALSO- Guntur Kaaram Release Date: महेश बाबू के फिल्म रिलीज होने से पहले ही विदेशों में जबरदस्त क्रेज, नहीं हो रहा विदेशी दर्शकों को इंतजार

Suchana Seth CEO एआई एक्सपर्ट

Suchana Seth CEO एक AI एथिक्स में एक्सपर्ट हैं। उन्हें 12 सालों से ज्यादा का डेटा साइंटिस्ट का ज्ञान हैं। स्टार्टअप्स में डेटा साइंस टीमों की अगुवाई में कई अहम काम कर चुकी हैं। Suchana Seth CEO द माइंडफुल AI लैब की संस्थापक है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इसके जरिए कस्टमाइज्ड Al एथिक्स एडवाइजरी सर्विसेज प्रदान करती है। Suchana Seth CEO ने दो साल तक बर्कमैन क्लेन सेंटर में एक सहयोगी के रूप में कार्य की है। द माइंडफुल AI लैब की स्थापना के पूर्व बेंगलुरु में बूमरैंग कॉमर्स में एक सीनियर डेटा साइनटिस्ट थी। वहां पर वह ऑप्टिमाइजेशन और इंजेलिजेंस के लिए डिज़ाइन करती थी। Suchana Seth CEO कंपनी के सीनियर एनालिस्ट कंसल्टेंट के रूप में भी काम कर चुकी है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से खगोल भौतिकी में मास्टर डिग्री वर्ष 2008 में की है।

READ ALSO-Captain Miller Release Date: कांतारा की टक्कर में आ रही है धनुष की जबरदस्त फिल्म

आप तक नई जानकारी पहुंचाने में पूर्ण मेहनत और तत्परतापूर्वक से काम कर रहे हैं। हमारे द्वारा किसी भी प्रकार जानकारी पहुंचाने में गतली होती है तो माफ किजीयेगा। आपको दी जाने वाली न्यूज जानकारी आप तक व्यक्तिगत ज्ञान एवं ऑनलाईन सोशल मिडिया से प्राप्त कर साझा करते है। धन्यवाद।

Leave a Comment