Guntur Kaaram Release Date: आज हम Guntur Kaaram फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं। Guntur Kaaram एक रोमंचित फिल्म है। फिल्म Guntur Kaaram में तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार Mahesh Babu नजर आने वाले है। त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म को 12 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है। महेश बाबू की यह फिल्म पारिवारिक एक्शन ड्रामा फिल्म है। दक्षिण भारत में महेश बाबू ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी है। रिलीज होने से पहले से ही इस फिल्म की जबरदस्त चर्चा चल रही है। अब इस फिल्म के रिलीज को लेकर और भी ज्यादा क्रेज बढ़ गया है।
Guntur Kaaram Trailar से पहले ही रिकॉर्ड ब्रेक
Guntur Kaaram ने अपने रिलीज़ से पहले ही दर्शकों द्वारा बड़ी उम्मीद लगाई जा रही है। विदेशों में Guntur Kaaram फिल्म के एडवांस बुकिंग भी तेजी से चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार Guntur Kaaram अमेंरिका के प्रीमीयर की प्री-सेल्स के माध्यम से 2.49 करोड़ के लगभग का कारोबार कर लिया है। कनाडा, आस्ट्रेलिया और कई देशों में एडवांस बुकिंग जारी है। यूके में तो प्रीमियर के लिये दस हजार से ज्यादा टिकट बुकिंग किये गये है। इसमें Sreeleela और Meenakshi Chaudhary को मुख्य भूमिकाओं में देखा जाएगा।
Guntur Kaaram Movie Cast
इस फिल्म को दुनिया भर के दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पांस दिया जा रहा है। गुंटूर कारम फिल्म में दर्शकों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है। इससे पहले भी इनके निर्देशन में बनी फिल्मों में महेश बाबू ने काम किया है। Guntur Kaaram Movie में महेश बाबू, श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, जयराम, प्रकाश राज, राम्या कृष्णन, सुनील, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, महेश अचंता जैसे दिग्गज अभिनेता नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की क्रेज इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर सकती है।
Guntur Kaaram Movie Release Date
Guntur Kaaram का इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही Guntur Kaaram फिल्म को भारत सहित विदेशों में भी रिलीज की जायेगी। भारत में इस फिल्म को दिखने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म कें दिग्गज अभिनेता महेश बाबू के साथ श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी नजर आयेंगे। जब से इस फिल्म टेªलर रिलीज किया गया है तब से फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। भारतीय दर्शक के साथ विदेशों में भी इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को 12 जनवरी 2023 को बड़े पैमाने पर रिलीज किया रहा है।