Thalapathy 68 : फिल्म लियो से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद एक नई फिल्म में सुपर स्टार विजय नजर आने वाले है। इस फिल्म का पहला लुक सामने आ गया है। विजय के ‘थलपति 68’ में इस लुक ने सभी के लिये उत्सुकता बढ़ा दिया गया है। साउथ सुपर स्टार ने अपनी आगामी फिल्म ‘थलपति 68’ को पूरा करने में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अभिनेता विजयकांत का हाल ही में निधन होने से ‘थलपति 68’ का फर्स्ट लुक का लॉन्च टाल दिया गया था। इस फिल्म के फर्स्ट लुक को निर्माताओं के द्वारा 31 दिसम्बर को रिलीज कर दिया गया है।
Thalapathy 68: विजय के अगली फिल्म का फर्स्ट लुक किया गया जारी
“थलपति 68” का पोस्टर एक्स सोशल मिडिया पर विजय ने पोस्ट किया है। जिसमें विजय के दो लुक सामने नजार आ रहे है। इस पोस्टर में पिता और बेटे की भूमिका में डबल रोल निभाते हुये नजर आने वाले हैं। Thalapathy vijay अब एक बार फिर लियो के बाद साउथ की हिट फिल्म वापस लेकर आने वाले हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आज 31 दिसंबर 2023 जारी किया गया है। इस लुक ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।
— Vijay (@actorvijay) December 31, 2023
यह भी पढ़े- बॉक्स ऑफिस पर 2024 में इतिहास रचने आ रही है प्रभास की “Kalki 2898 AD” फिल्म
Thalapathy 68 : फिल्म के स्टार कास्ट
Thalapathy vijay इस फिल्म में मीनाक्षी चौधरी के साथ लीड एक्टर के तौर पर नजर आयेंगे। Thalapathy vijay ने पिछली फिल्म लियो में धमाकेदार कमाई कर ली है। साल 2023 की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है। लियो फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। ‘थलपित 68’ फिल्म में माइक मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला, योगीबाबू, वीटीवी गणेश, अजमल अमीर, वैभव, प्रेमगी और अजय राज अभिनय करते नजर आने वाले है। फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर वेंकट प्रभु के द्वार किया जा रहा हैं। फिल्म को फर्स्ट लुक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
Thalapathy 68 : दर्शकों का फिल्म के रिलीज को लेकर उत्सुकता
“Thalapathy 68” के फर्स्ट लुक सोशल मिडिया पर जारी करते ही फिल्म को लेकर हलचल मच गई है। इस फिल्म के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आये है। थलापति विजय के इस लुक ने प्रशंसकों के लिए उत्सुकता बढ़ा दिया है। ‘थलापति 68’ फिल्म की स्टंट कोरियोग्राफी दिलीप सुब्बारायण और डांस कोरियोग्राफी राजू सुंदरम और सतीश द्वारा के द्वारा किया जायेगा। फिल्म के फर्स्ट लुक से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म 2024 में रिलीज हो सकती है।