Narayanpur: मुख्याललय से सुदूर अंचल ग्राम कोढ़ेर में पहली बार बिजली पहुंचने से लोंगों में खुशी का महौल है। विद्युत विभाग द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद से बिजली पहुंचाया गया है।
आजादी के बाद यहां पहली बार घरों देखे बिजली
जिला नारायणपुर में आज भी ऐसे गांव है जहां बिंजली नहीं पहुंच पाई है। सुूदर अंचल के ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को विवश है। जिला प्रशासन के प्रयास से जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर ग्राम कोढ़ेर में विद्युत पहुंचाई गई है। ग्राम कोढ़ेर अति संवेदनशील क्षेत्र होने एवं मार्ग दुर्गम होने से आजादी के बाद पहली बार विद्युत देखने को मिला है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का महौल है। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता हिलोन ध्रुव ने बताया कि जिला खनिज न्यास निधि से करीब 17 लाख रूपये खर्च कर कोढ़ेर में विद्युत विभाग द्वारा बिजली पहुंचाई गई है।
ग्राम में बीपीएल परिवारों को मिला लाभ
ग्राम कोढ़ेर में 41 बीपीएल कार्डधारी परिवारों के घरों में विद्युत कनेक्शन लगाई गई है। ग्राम कोढ़ेर के स्कूलपारा, पटलेपारा में परंपरागत ऊर्जा से विद्युतीकरण करने के लिए दो ट्रांसफार्मर लगी हैं। जिसमें 11 केवी लाइन 2.46 किलोमीटर और एलटी लाइन 2.025 किलोमीटर पूर्ण की गई है। बिजली पहुंचने से पढ़ाई करने वाले स्कूली बच्चों को काफी सुविधा मिल रही है। बिजली सुविधा होने से खेतों में सिंचाई सुविधा के लिये अब आसान हो गया है। घरों में टीवी लगने से देश विदेश में होने वाले गतिविधियो के बारे में जान सकते है।
ग्रामीणों ने विभाग का किया आभार
सूचना क्रांति के युग में विद्युत नहीं होने के कारण हमें किसी भी प्रकार के मनोरंजन की सुविधा भी नहीं मिल रही थी। अब बिजली पहुंचने से घरों में पंखा, कूलर और मोबाइल चार्जिंग के साथ अन्य सुविधायें प्राप्त हो रही है, जिससे गांव वाले बेहद खुश हैं। बिजली पहुंचने से ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।