Narayanpur- कलेक्टर अजीत वसंत एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव द्वारा आज (08 दिसम्बर 2023) को जिले के देवगांव के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला देवगांव के बच्चों को नाश्ता एवं मध्यान्ह भोजन नियमित रूप से खिलाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कक्षा पांचवी के बच्चों से किताब पढ़ने के लिए कहा और बच्चों ने किताब पढ़कर सुनाया। कक्षा शिक्षक को हिदायत देते हुए कहा कि सभी बच्चों को नियमित रूप से अध्ययन कराएं, जिससे बच्चों के शिक्षा में गुणवत्ता मिल सके। कलेक्टर ने कक्षा पांचवी के बच्चों की दर्ज की संख्या की जानकारी ली तथा उपस्थित शिक्षक से उनके पढ़ाने के विषय संबंधी जानकारी ली।
बच्चों के भोजन पर विशेष ध्यान देने दिये निर्देश
निरीक्षण के दौरान दी जाने वाली नास्ता में उपमा, पोहा और दलिया प्रतिदिन बच्चों को उनके पसंद के अनुरूप समय पर खिलाने कक्षा शिक्षक को निर्देशित किये। भोजन प्रभारी शिक्षक प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन का जायजा लें ताकि भोजन गुणवत्ता युक्त खिलाया जा सके। निरीक्षण करते हुए प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक को सभी बच्चों को युनिफार्म साफ सुथरे पहनकर आने विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह के महिलाओं को साफ सफाई के साथ भोजन बनाने के लिए कहा तथा उनके मानदेय 800 रूपये प्रतिमाह दिये जाने की जानकारी दिये। पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन और नाश्ता नियमित रूप से खिलाने के निर्देश दिये।
स्कूल नियमित आने हेतु बच्चों को दिये सलाह
माध्यमिक शाला में उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कक्षा में दर्ज संख्या के अनुसार बच्चों के शतप्रतिशत उपस्थिति कराएं। उनके द्वारा प्राथमिक शाला के शिक्षकों की जानकारी लेते हुए नाश्ता मीनू के अनुसार समूह के माध्यम से बनाने के निर्देशित किया गया। उन्होंने कक्षा आंठवी के बच्चों की दर्ज संख्या की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कक्षा में 12 बच्चे उपस्थित थे। उन्होंने कक्षा आंठवी में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई नहीं छोड़ने और आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। कक्षा सांतवी के दर्ज संख्या अनुसार सभी बच्चे उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा डस्टबीन का मॉडल बनाया जा रहा था। कलेक्टर ने बच्चों से डस्टबीन का उपयोग करने की समझाईश दी। कक्षा छठवीं के निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा सौर मण्डल का मॉडल बनाया जा रहा था। कलेक्टर ने बच्चों से किताब पढ़कर सुनाने को कहा तथा शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया।
आंगनबाड़ी संचालन के विशेष निर्देश दिये
उन्होंने स्कूल निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक एक देवगांव का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में बच्चों को दी जाने वाली मूंगफली चिक्की, अण्डा नाश्ता और पोषण ट्रेकर की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से 3 से 6 वर्ष के बच्चो में कुपोषण की जानकारी, बच्चों को गरम भोजन खिलाने तथा पर्यवेक्षक द्वारा किये जाने वाले निरीक्षण पंजी का जायजा लिया। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी में बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ाये तथा बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा भी नियमित रूप से दें। उनके द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के लिए आने वाली सामग्रियों और पेयजल हेतु लगाए गये नल कनेक्शन का भी अवलोकन किया गया।