Chennai Super Kings Team IPL 2024: IPL 2024 के आक्शन में CSK ने टीम को पिछले बार की तरह फाइनल तक सफर तय करने एक धमाकेदार टीम के साथ एन्ट्री करने के लिये तैयार है। आईपीएल के आते ही भारत में एक त्यौहार सा महौल बन जाता है। पूरा देश आईपीएल के धून में झूम उठने लगता है। ऐसे में आपका पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आपके दिमाग में न आये ऐसा हो ही नहीं सकता है। आईपीएल आक्शन के बाद Chennai Super Kings Team IPL 2024 के लिये एक बार फिर फैंस की उम्मीद जाग गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह है चैन्नई सुपर किंग्स के कूल कैप्टन Mahendra Singh Dhoni के साथ रचिन्द्र रविन्द्र (Rachin Ravindra) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने चार चांद लगा दिया है। जिस तरीके से Chennai Super Kings के फैंन फॉलोईंग है, इस वर्ष भी ट्राफी की उम्मीद लगाई जा रही है।
IPL 2024 में चलेगा धोनी का Chennai Super Kings Team के लिये मायाजाल
Chennai Super Kings Team IPL 2024- Mahendra Singh Dhoni की खास बात यह है कि टीम कैसी भी हो, उन्हें मैनेटमेन्ट करना बखूबी आता है। किस खिलाड़ी को कैसा उपयोग करना है, यह धोनी से बेहतर कोई नहीं जान सकता। वे अपने कूल अंदाज से समीकरण को अपने अंजाम तक पहुंचाते है। इस साल भी खुद धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिये कप्तानी करते नजर आयेंगे। टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बात की जाये तो ऑक्शन 2024 के दौरान अपने टीम (Chennai Super Kings Team IPL 2024) को मजबूती देने की पूरी कोशिश की गई है।
यह भी पढ़े- कौन है Vriitya Aravind, जो 20 साल की उम्र में वो कारनामा किया जो आजतक कोई नहीं कर पाया
अब सीएसके फैंस (RCB Fans Reaction on IPL 2024) यह जरूर चाहेंगे कि Mahendra Singh Dhoni की कप्तानी में इस वर्ष भी आईपीएल का सीजन जीत जाये। फैंस विनर के रूप में उस क्षण को देखना चाहते है, यही उम्मीदों के साथ Chennai Super Kings Team IPL 2024 में सभी के दिलों में बसा हुआ है।
IPL 2024 CSK Team Squad
एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अजय मंडल, डेवोन कॉनवे, महेश थीक्षाना, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, मुकेश चौधरी, मोइन अली, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे
CSK Probable Playing 11 (चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेईंग)
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र/मिशेल सेंटनर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना/मुस्तफिजुर रहमान