धनुष अपकमिंग फिल्म Captain Miller की ट्रेलर यूट्यूब जबरदस्त हिट साबित हुई है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब 6 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में Dhanush मुख्य किरदार में नजर आ रहे है। यह फिल्म स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई को लेकर बनाई गई है। इस फिल्म में धनुष कैप्टन मिलर की भूमिका निभाते नजर आ रहै हैं। आज हम इस लेख में Captain Miller Release Date, Captain Miller Cast और Captain Miller Movie Story के बारे में विस्तार से जानेगें।
Captain Miller Cast
Dhanush की यह फिल्म एक्शन-पीरियड ड्रामा है। इस फिल्म का निर्देशन Arun Matheswaran ने किया है। फिल्म में धनुष, शिव राजकुमार और प्रियंका मोहन मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म में धनुष Captain Miller के रूप में नजर आयेंगे, जिसे फिल्म में पुलिस की नौकरी से निकाल दिया गया है। इसके साथ ही जॉन कोककेन, सुदीप किशन, निवेदिता सतीश, नासर और मार्क बेनिंगटन, एडवर्ड सोनेनब्लिक और कई अन्य विदेशी कलाकारों ने भी अभिनय किया। यह एक क्रांतिकारी फिल्म होने वाली है। फिल्म ट्रेलर के रिलीज होते ही जबरदस्त प्यार देखने को मिला है।
Captain Miller Movie Story
माथेस्वरन के निर्देशन में बनी फिल्म में Captain Miller की जीवन को फिल्माया गया है। इस फिल्म में अंग्रेजों के अत्याचार से तंग आकर क्रांतिकारी जंग का ऐलान करता है। Captain Miller पुलिस से निकाल दिया गया है। वह ब्रिटिश अधिकारी के लिये एक जंग छेड़ता है। अपने घर को बचाने के लिये ग्रामीणों को एकत्रित करता है और स्वतंत्रता के लिये लड़ने के लिये प्रेरित करता है। फिल्म में कुछ ग्रामीण पैसे के लालच में अंग्रेजों का समर्थन करते है, इसे कैप्टन मिलर कैसे उजागर करते हैं। यह फिल्म स्वतंत्रता पर आधारित एक्शन फिल्म है। निश्चित रूप से धनुष के प्रसंशकों के लिये बेहतरीन फिल्म होने वाली है।
Captain Miller Director
Arun Matheswaran ने रॉकी और सानी कायीधाम जैसे तमिल को निर्देशन किया है। ये अव्वल दर्जे के डायरेक्टर हैं। इनकी फिल्में तमिल में अच्छी खासी सक्सेस रही है। अब Arun Matheswaran के डायरेक्शन में बनी Captain Miller फिल्म काफी चर्चायें बटोर रही है।
Captain Miller Release Date
Captain Miller ट्रेलर को भरपूर प्यार दिया जा रहा है। ऐसे में फिल्म के रिलीज होने को लेकर प्रसंशक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सेंथिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन ने सत्य ज्योति फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया है। धनुष के Captain Miller फिल्म को 12 जनवरी 2024 को तमिल, तेलुगु और हिन्दी भाषाओं में रिलीज किया जायेगा। जिसका प्रसंशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।