---Advertisement---

Animal Box Office Collection Day 4 : एनिमल फिल्म ने 400 करोड़ के कमाई के साथ पूरे दुनिया में किया कब्जा

By Abujhmarth Times

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Animal फिल्म कमाई के मामले में रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म रिलीज होने के तीन दिन में ही रिकार्ड तोड़ कमाई कर लिया है। अब तक Animal ने 200 करोड़ की कमाई कर चुका है। यह क्षण Ranbir Kapoor के लिये सपने से कम नहीं है। फिल्म Animal में रणबीर कपूर के बेहतरीन एक्टिंग को देखने के लिये सिनेमाघरों में भीड़ का जमावड़ा लग गया है। उनके इस लुक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। Animal ने ऐसी धमाकेदार एन्टी से सप्ताह में ही वर्ल्डवाईट कलेक्शन में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Box Office Collection Day 4

Sacnilk रिपोर्ट के आधार पर फिल्म लगभग 12.84 करोड़ की कमाई कर चुका है, यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। फिल्म रिलीज होने के 03 दिन में ही World Wide Collection लगभग 356 करोड़ पार हो चुका है और आज इसका आंकड़ा 400 करोड़ तक निश्चित रूप से पहुंच जायेगा। एनिमल मे रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में बॉबी देओल का किरदार सिर्फ 15 मिनट के लिये ही है। इस 15 मिनट के अभिनय ने दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना लिया है।

Details of Animal Film

Animal को फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। Animal फिल्म में Ranbir Kapoor, Anil Kapoor, Bobby Deol, Trupti Dimri, Rashmika Mandanna, Shakti Kapoor, Suresh Oberoi और Prem Chopra अभिनय में जान फूंक दिया है। फिल्म का निर्देशन Sandeep Reddy Vanga द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़े : Animal Box office collection Day 5 : 4 दिन पहले रिलीज हुई एनिमल कमाई के मामले में सभी को पीछे दिया
---Advertisement---

Leave a Comment