Animal Box office collection Day 5 : 4 दिन पहले रिलीज हुई एनिमल कमाई के मामले में सभी को पीछे दिया

1 दिसम्बर 2023 को रिलीज हुई एनीमल फिल्म कमाई के मामले में काफी चर्चे है। Animal फिल्म के मुख्य किरदार रणवीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल है। रणवीर कपूर और अनिल कपूर के बेहतरीन अदाकारी ने इस फिल्म को पापुलर बना दिया है। रणवीर कपूर का वायलेन्स अवतार सभी को आकर्षिक कर रहा है। लोग भर-भर के थियेटर में जाकर इस फिल्म का आनंद उठा रहे है। इस वजह से इस फ़िल्म ने रिलीज होने की तारीख से कमाई के मामले में रिकार्ड तोड़ते जा रही है। पठान सहित कई फिल्मों को कमाई के मामले आगे निकल सकता है।

Animal Box office collection Day 1

सर्वप्रथम एनीमल के Box Office Collection के पहले दिन के आंकड़े की ओर ले चलते है। आपको बता दे पहले दिन एनिमल फिल्म के रिलीज को लेकर कॉफी उत्सुक थे। रिलीज होने के दिन दर्शकों ने इस फिल्म को कॉफी सहारा और भूरपूर प्यार एनिमल ने पहले दिन भारत में कम से कम 20 करोड़ की कमाई कर ली है। लगातार फ्लॉप चल रहे रणवीर कपूर की फिल्म को इतना पसंद किया गया कि, यह उम्मीद से कई ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित हो गई।

Animal Box office collection Day 2

चलिये अब बात करते है फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के बारें में। दूसरे दिन एनिमल फिल्म के कलेक्शन से अंजादा लगाया गया है कि फिल्म कितनी चर्चित हो गई है। एनिमल फिल्म ने भारत में दूसरे दिन लगभग 67 करोड़ रूपये बाक्स ऑफिस में कमाई कर ली है। वर्ल्ड वाईड की बात करें तो दो दिनों में फिल्म ने 161 करोड़ के लभगभ कलेक्शन कर लिया है।

Animal Box office collection Day 3

एक्शन से भरपूर संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म तीसरे दिन भारत में लगभग 72 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं पूरी दुनिया में वर्ल्ड वाईड कलेक्शन 300 करोड़ से पार हो गया है।

Animal Box office collection Day 3 and Animal Box office collection Day 4

एक्शन और रोमैन्स से भरी एनिमल फिल्म से सिनेमा हाल में लोग बिल्कुल बोर नहीं हो रहे है। सिनेमों घरों में भर-भर के एनिमल की खूब तारीफ की जा रही है। चलिये अब बात करते है चौथे और 5वें दिन एनिमल कितनी कमाई कर सकता है? जिस तरह से लोंगों के दिलों में एनिमल बसा हुआ है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी भी सिनेमा घरों में फिल्म देखने के लिये उत्सुक है। आंकड़े के मुताबित चर्चित फिल्म चौथे दिन 48 करोड़ और 5वें दिन 40 की कमाई भारत में कर सकता है। यकिन है कि यह फिल्म लाईफटाईम कलेक्शन में 500 करोड़ की कमाई छू सकता है। कोविड के बाद हिन्दी फिल्म जगत में फिल्मों के हिट होने से ऐसा लग रहा है कि हिन्दी फिल्मों को फिर से पंसद करने लगे हैं। लोग भर-भर के अपना प्यार बरसा रह है।

यह भी पढें- सावधान इंडिया को लेकर सुशांत सिंह का अपना डार्क साइड, कहा-पुलिसकर्मी की भूमिका से था नफरत

Leave a Comment