How to Search IMEI Number in Mobile: आपके मोबाईल में आपकी निजी जानकारी के साथ अनेक दस्तावेज संबंधी जानकारियां मौजूद होती है। आपका मोबाईल खो गया है या चोरी हो गया है तो ईएमआई नम्बर के माध्यम से किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है। आज के इस आर्टिकल में आईएमईआई (IMEI) और आईएमईआई (IMEI) से संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार से जानेगें।
What is IMEI Number? -आईएमईआई क्या है?
IMEI किसी भी मोबाईल का एक पहचान नम्बर होता है। यह किसी भी फोन के लिये IMEI Number विशेष पहचान के रूप में होता है। IMEI Number यह केवल 15 अंकों का होता है। इसका उपयोग मोबाईल नेटवर्क पर डिवाइस की पहचान के लिये किया जाता है। डुअल सिम वाले मोबाईल में दो IMEI Number होते है। जो प्रत्येक नेटवर्क के लिये अलग-अलग होता है।
How does IMEI Work?- आईएमईआई कैसे काम करता है
जब भी कोई मोबाईल खरीदता हैं उसके डिटेल्स के साथ IMEI उपलब्ध होता है। जिस प्रकार किसी भी व्यक्ति के पहचान के लिये आधारकार्ड जरूरी होती है। ठीक उसी प्रकार मोबाईल के पहचान के लिये IMEI उपलब्ध होती है। IMEI Code मोबाईल के पहचान के साथ-साथ उसकी लोकेशन को भी बताती है। जब कभी भी मोबाईल चोरी हो जाता है तो उसे ट्रेक करने के लिये IMEI का इस्तेमाल किया जाता है।
READ ALSO- Honor X50 GT 5G : 105MP कैमरा के साथ गरदा उड़ाने भारत में आ रहा धासू मोबाईल, क्या है इसकी खासियत ?
How to Get IMEI?- आईएमईआई कैसे प्राप्त करें
आपको पहले भी बताया गया है कि IMEI Number किसी भी मोबाईल की एक पहचान होती है। जब भी आप नया मोबाईल खरीदते हैं तो आपको मोबाईल से संबंधित गाईडलाईन के साथ IMEI Number भी दिया जाता है। आप इस प्रकार से भी अपने मोबाईल का IMEI Number प्राप्त कर सकते है। सबसे पहले मोबाईल के कीपेड में जाकर *#06# डायल करेंगे तो मोबाईल स्क्रीन पर Device Information का Pop Up दिखाई देगा, जिसमें आपके मोबाईल की पूरी जानकारी दिखाई देगी या फिर आप Setting में जाकर About phone में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
When is IMEI Used?- आईएमईआई का उपयोग कब किया जाता है
जब भी आपका फोन चोरी हो जाता है या खो जाता तो उस दौरान आपके मोबाईल का IMEI Number ही आपके मोबाईल का लोकेशन बतायेगा। मोबाईल के लोकेशन ट्रेक करने में मद्द करेगा। IMEI के माध्यम से ही चोरी हुई मोबाईल प्राप्त की जा सकती है। इसलिये आपके मोाबाईल का IMEI Number जरूर याद होना चाहिये या फिर ऐसे जगह पर लिखकर रखना चाहिये, जहां आपको आसानी से मिल जाये। IMEI विशेषकर अपराधियों को पकड़ने में मद्द करती है। आईएमईआई में छेड़छाड़ करने पर सरकार ने ऐसे कानून बनाये है, जिसके तहत् जेल भी हो सकती है।