22 साल के उम्र में आईएएस बनकर इतिहास रचने वाली स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) के बारे में अगर आप भी इंटरनेट पर गहराई से जानना चाहते हैं, तो यहां हम उनसे जुड़े सबसे अहम सवालों के जवाब लेकर आए हैं। जिसके बारे में खासी उत्सुकता के साथ इन्टरनेट पर ज्यादा सर्च किये जाते हैं।
कौन हैं स्मिता सभरवाल? (Who is Smita Sabharwal?)
स्मिता सभरवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की चर्चित अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। मौजूदा समय में तेलंगाना युवा विकास, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की प्रमुख सचिव हैं। उन्हें ‘‘पीपुल्स ऑफिसर’’ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वह जनता के बीच रहकर समस्याओं का समाधान करती हैं। स्मिता ने तेलंगाना कैडर से अपनी सेवा शुरू की और जल्द ही अपनी मेहनत और निष्ठा के कारण लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है। स्मिता सभरवाल 22 साल की उम्र में वर्ष 2000 में यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण कर आईएएस बनी। वे करामनगर और मेडक जिले में कलेक्टर के रूप पदस्थ रहकर जिले का कमान संभाल चुकी है।

क्या रही है स्मिता सभरवाल रैंक (Smita Sabharwal rank)
इन्टरनेट पर स्मिता सभरवाल के रैंक के बारे में जानना चाहते हैं, कि वे यूपीएससी की परीक्षा में कौन से रैंक पर रही है। आपको बता दें स्मिता सभरवाल ने साल 2001 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और अपने बैच में टॉप रैंक हासिल की। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें देशभर में जल्द ही प्रसिद्धि मिल गई। आज वह तेलंगाना सरकार में युवा विकास, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
AI इमेज के विवाद में स्मिता सभरवाल (Smita Sabharwal hot)
AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जबसे आई है, बहुत सी चीजें आसान हो गई है, लेकिन इसका इस्तेमाल लोग कभी-कभी गलत विडियो और फोटो तैयार करने में करते है। ऐसे ही स्मिता सभरवाल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से जनरेटेड तस्वीर का शिकार होना पड़ा था। हाल ही में सोशल मीडिया पर स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) की एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जनरेटेड तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उन्हें एक ग्लैमरस अवतार में दिखाया गया था। इस तस्वीर को लेकर लोगों के बीच चर्चा विषय बनी रही। हालांकि, स्मिता ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन उनके प्रशंसकों ने इस मामले को हल्के में लेते हुए उनकी वास्तविक उपलब्धियों पर ध्यान देने की अपील की।
स्मिता सभरवाल युवाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत (Smita Sabharwal Statement)
स्मिता सभरवाल ने कई मौकों पर युवाओं को प्रेरित किया है। उनका कहना है कि ’’सफलता के लिए कड़ी मेहनत और ईमानदारी सबसे जरूरी है। चुनौतियाँ आएंगी, लेकिन हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।’’ उनके इस बयान ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया है और मुकाम हासिल करने में मिल का पत्थर साबित हुआ है।

अरुण सभरवाल कौन हैं? (Smita Sabharwal Husband)
आज हम आपको बताने वाले है कि स्मीता सभरवाल के पति कौन हैं और आखिर करते क्या हैं? अरुण सभरवाल के बारे में जानना चाहते है लेकिन अरुण सभरवाल नहीं बल्कि अकुन सभरवाल आईएएस हैं। अकुन सभरवाल स्मिता सभरवाल के पति हैं, जो खुद एक वरिष्ठ आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी हैं। अकुन सभरवाल ने साल 2004 में अपनी बैचमेट आईएएस स्मिता सभरवाल से शादी रचाईण् दोनों की मुलाकात स्ठैछ।। में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।
अकुन सभरवाल का जन्म 4 दिसंबर 1976 को पंजाब के पटियाला में हुआ। उनके पिता भारतीय वायुसेना में थे, जिससे उनमें देश सेवा की भावना पैदा हुई। बचपन से ही प्रतिभाशाली अकुन ने देश के अलग-अलग शहरों के केंद्रीय विद्यालयों से पढ़ाई की।
शुरू में उनका सपना डॉक्टर बनने का था। उन्होंने पटियाला डेंटल कॉलेज से डेंटिस्ट की डिग्री ली और कुछ साल तक इस पेशे में काम भी किया। लेकिन बाद में उन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला किया। मेहनत से उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 33वीं रैंक हासिल की और आईपीएस अधिकारी बने।
स्मिता सभरवाल और विकलांगता से जुड़ी अफवाहें (IAS Smita Sabharwal Disability)
लोगों ज्यादातर कही सुनी बातों पर यकीन करने में विश्वास रखते है। अपवाहों पर ज्यादा मजे लेने की कोशिश करते है। सोशल मीडिया पर लोंगो का दावा किया कि स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) को कोई शारीरिक अक्षमता है, लेकिन यह पूरी तरह असत्य है। झूठी खबर है। स्मिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्होंने कभी भी ऐसी कोई समस्या सार्वजनिक नहीं की। यह अफवाह सिर्फ एक भ्रम है। ऐसे अपवाहों पर ज्यादा से ज्या बचने की कोशिश करना चाहिये।