Shubhankar Mishra Net Worth : इन्टरनेट व टेलिविजन की दुनिया में किसी भी न्यूज को पहुंचाने में न्यूज चैनल व पत्राकारों का अहम योगदान होता है। दुनियां की हर खबर टेलीविजन के माध्यम से सूचना पहुंचाने में न्यूज एंकर का हाथ होता है। आपने कॉफी लोकप्रिय न्यूज चैनल NDTV, आजतक, इंडिया टीवी, Zee News जैसे अनेक चैनल में एंकरिंग करते जरूर देखे होंगे। आज हम ऐसे न्यूज एंकर Shubhankar Mishra Biography in Hindi में Shubhankar Mishra Wife, Shubhankar Mishra Salary, Shubhankar Mishra Net worth, Shubhankar Mishra Income and Shubhankar Mishra Net worth के बारे में विस्तार जानकारी देने वाले हैं। जो एक पत्रकारिता के साथ-साथ एक यूट्यूबर है। शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राईबर है।
Shubhankar Mishra Biography in hindi – शुभंकर मिश्रा कौन है?
Shubhankar Mishra टेलिविजन की दुनिया के एक पापुलर न्यूज एंकर है, इसके साथ-साथ एक बेहतरीन यूट्यबर भी हैं। 10 अप्रैल 1993 को गोंडा उत्तर प्रदेश में इनका जन्म हुआ है। इनके पिता का नाम रणवीर मिश्रा और माताजी का नाम जानवाही मिश्रा है। इनके एक बहन और एक भाई है। शुभंकर मिश्रा ने इंजिनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA in Journalism and Mass Communication की पढ़ाई की है। वर्तमान में वे नोएडा उत्तर प्रदेश में रहते हैं। Shubhankar Mishra ने पत्रकारिता की शुरूआत इंडिया न्यूज चैनल से 2015 में की है। इसके बाद 2017 में न्यूज इंडिया को छोड़कर जी मिडिया को ज्वाईन किया। अपने कैरियर को आगे बढ़ाते हुये वर्ष 2022 सें इंडिया का सबसे पापुलर न्यूज चैनल आज तक में एंकरिंग के तौर पर कार्य करने लगे। आज तक में आने के बाद Shubhankar Mishra की पापुलरिटी बहुत ज्यादा बढ़ गई। वर्ष 2023 में आज तक से रिजाईन कर एक यूट्यूब चैनल ‘‘Shubhankar Mishra’’ में काम करना शुरू किया। Shubhankar Mishra ने हालंकि अपने यूट्यूब चैनल में पहला विडियो 14 दिसम्बर 2019 को डाली थी, जिसका टाईटल ‘‘जल्लाद का सबसे दिलचस्प इन्टरव्यू’’ है। आज के समय में इस विडियो को 1M से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वर्तमान समय में यूट्यूब चैनल में कन्टेन्ट तैयार करते है और पोडकास्ट शो चलाते है। इनका यूट्यूब चैनल बेहतरीन प्रोग्रेस कर रहा है।
Shubhankar Mishra Youtube Income – कितनी है शुभंकर मिश्रा की यूट्यूब से कमाई
Journalism के तौर पर कार्य कर चुके शुभंकर मिश्रा का एक यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम Shubhankar Mishra है। शुभंकर मिश्रा यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राबर है, जो निरंतर ग्रोथ हो रहा है। वे फुल टाईम यूट्यूबर के तौर पर कार्य कर रहे है। Shubhankar Mishra Youtube Income की बात की जाये तो इनकी मंथली इनकम लगभग 4-5 लाख रूपये है। शुभंकर मिश्रा यूट्यूब चैनल में पर एक ब्रांड डील्स के लिये लगभग 5-6 लाख रूपये कमाई होती हैं।
Shubhankar Mishra Instagram Income – इंस्टाग्राम की कमाते है इतने लाख
शुभंकर मिश्रा के इंस्टाग्राम सोशल मिडिया पर 7.3 मिलियन से ज्यार फॉलोवर्स जुड़ चुके है। वे इंस्टाग्राम सोशल मिडिया पर कॉफी एक्टिव रहते हैं, जिस पर वे न्यूज से जुड़ी जानकारी साझा करते है। रिपोर्ट के आधार पर Shubhankar Mishra Instagram Income की बात की जाये तो वे इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील के लिये लगभग 8-10 लाख रूपये लेते है।
Shubhankar Mishra Net Worth – शुभंकर मिश्रा की कुल कमाई
Shubhankar Mishra Net Worth में उनके आय श्रोत की बात करें तो न्यूज एंकर, पत्रकार, यूट्यूब, इन्टाग्राम के अलावा कई अन्य व्यवसाय के माध्यम से कमाई करते हैं। रिपोर्ट के आधार पर Shubhankar Mishra नेट वर्थ लगभग 4 से 5 करोड़ रूपये है। शुभंकर मिश्रा मंथली इनकम में लगभग 8 से 12 लाख रूपये कमाते है। वर्तमान में आज तक न्यूज चैनल में रिजाईन करने से शुभंकर मिश्रा सेलेरी नहीं पा रहे है। वे स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे हैं। उनके मंथली इनकम को ही सेलेरी के रूप में मान सकते हैं।
Shubhankar Mishra Income Source | Anchor, Youtube, Instagram and other source |
Shubhankar Mishra Montly Income | Expro. 9-12 Lakh (As Report) |
Shubhankar Mishra Net Worth | Expro. 4-5 crore (As Report) |
Shubhankar Mishra Wife – शुभंकर मिश्रा के पत्नी के बारे में क्यों सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है?
Shubhankar Mishra Wife Name के बारे में लोग जानना चाहते है, आखिर शुभंकर मिश्रा की पत्नी कौन है? आप उनके पत्नी के बारे में जानने के उत्सुक हैं। शुभंकर मिश्रा ने अभी शादी नहीं की है। वे अभी सिंगल हैं। इन्टरनेट पर इनके शादी के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
ALSO READ – कौन है Dhruv Jurel? पिता सेना में रहकर कारगिल में लड़े तो बेटे Dhruv Jurel ने किया टेस्ट में डेब्यू
आप तक नई जानकारी पहुंचाने में पूर्ण मेहनत और तत्परतापूर्वक से काम कर रहे हैं। हमारे द्वारा किसी भी प्रकार जानकारी पहुंचाने में गतली होती है तो माफ किजीयेगा। आपको दी जाने वाली न्यूज जानकारी आप तक व्यक्तिगत ज्ञान एवं ऑनलाईन सोशल मिडिया से प्राप्त कर साझा करते है। धन्यवाद।