Rashid Khan Singer Death: सुरों के सम्राट का कैंसर के कारण हुआ निधन, My Name Is Khan में गाया था गाना

Rashid Khan Singer Death: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक Rashid Khan का आज निधन होने से संगीत क्षेत्र में एक बड़ा झटका लग गया है। रशिद खान ने 55 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस लिया है। कैंसर का इलाज कोलकाता के एक अस्पलात में कराया जा रहा था। उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया। उनके निधन से संगीत क्षेत्र को एक बड़ा क्षति महसूस हो रहा है। Rashid Khan Singer Death News से पहले उनके जीवन की सफलता की सीढ़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Rashid Khan Singer का कोलकाता के अस्पताल में चल रहा था ईलाज

Ustad Rashid Khan को प्रोस्टेट कैंसर हुआ था और इसका इलाज कोलकाता के अस्पताल में चल रहा था। उपचार के दौरान ही उन्होंने इस दुनियां को अलविदा हो गये। उनके निधन से पूरा संगीत क्षेत्र में शोक की लहर है। उनकी अद्वितीय आवाज़ ने संगीत क्षेत्र में एक छाप छोड़ दिया है।

Ustad Rashid Khan संगीत के क्षेत्र में योगदान

राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था और उन्होंने संगीत अपने परिवार के साथी, उस्ताद निसार हुसैन खान और उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से सीखा। रशिद खान अपनी पहली मैफिल 11 वर्ष की आयु में दी थी और तब से ही उनका संगीतीय सफर शुरू हुआ था। Rashid Khan ने अपनी अनोखी आवाज से बॉलीवुड के लिये कई गाने आये और अपनी आवाज़ से जीत हासिल किया। रशिद खान को 2022 में पद्मभूषण से नवाजा गया। इसके साथ ही 2006 में पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया।

READ ALSO- Captain Miller Release Date: कांतारा की टक्कर में आ रही है धनुष की जबरदस्त फिल्म

Rashid Khan के सुपरहिट गाने

Rashid Khan अपने नाना की तरह विलंबित ख्यालों में गाया करते थे। रशिद खान उस्ताद अमीर खां और पंडित भीमसेन जोशी की गायकी से अत्यंत प्रभावित थे। लोकप्रिया गानों की तरफ रूख किया जाय तो वे इंडस्ट्री में ‘‘तोरे बिना मोहे चौन नहीं जैसा’’ सुपरहिट गाना गाया था। बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘‘माई नेम इज खान’’ में भी गाना गा चुके हैं। यही नहीं, उस्ताद राशिद खान राज 3, कादंबरी, शादी में जरूर आना जैसे अनेक फिल्मों में भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरे हैं।

Ustad Rashid Khan का कल होगा अंतिम संस्कार

रशिद खान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 10 जनवरी को किया जायेगा। उनके निधन से पूरे संगीत के साथ-साथ शोक में डूब गया है।

READ ALSO- Suchana Seth CEO Killed Son: सूचना सेठ बनी मासूम बच्चे की हत्यारी, दिया दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम

Leave a Comment