District Narayanpur Collector Ajit Vasant Construction Work Review: 15 दिवस के भीतर निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के दिये निर्देश

Narayanpur Collector Ajit Vasant द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में डीएमएफ मद अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को लिया गया। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिला कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित हुये ।

कलेक्टर अजीत बसंत ने अंदरूनी क्षेत्रों में शीघ्र कार्य पूर्ण करने क निर्देश

Collector Ajit Vasant द्वारा ने बैठक में डीएमएफ मद अंतर्गत निर्माण कार्यों को फरवरी के अंत तक पूर्ण करने के लिये सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया गया। उन्होंने समीक्षा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और डीएमएफ मद के निर्माण कार्य के नोडल अधिकारी को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उप स्वास्थ्य केन्द्र, आरसीसी पुलिया निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण, सड़क निर्माण, विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित अन्य सभी निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में जनपद सीईओ को अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जिले के पहुंच विहीन क्षेत्रों में स्वीकृत किये गये निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने की स्थिति में एजेंसियों को बदले जाने के की बात कही गई।

कलेक्टर ने दिया निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का महौलत

District Narayanpur Collector Ajit Vasant Construction Work Review में उप अभियंता और तकनिकी सहायकों को हिदायत देते हुए कहा कि डीएमएफ मद अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर संबधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा बैठक में अधूरे प्राथमिक शाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र और आंगनबाड़ी केन्द्रों को 15 जनवरी तक पूर्ण करने हेतु समय-सीमा निर्धारित किया गया। योजनांतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की राशि 03 दिवस के भीतर निर्माण एजेंसियों को जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये गये। डीएमएफ मद के नोडल अधिकारी को समीक्षा में प्रत्येक माह कम से कम दो बार निर्माण एजेंसियों का बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा करने की बात कही गई। जिससे स्वीकृत निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके।

निर्माण कार्यो की समीक्षा में उपस्थित हुये निर्माण एजेंसी के अधिकारी

Construction Work Review में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार धुव, डीएमएफ मद के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर दीनदयाल मण्डावी, जनपद के CEO ओरछा सुमित बघेल, नारायणपुर के CEO हिम्मत सिंह उईके सहित उप अभियंता और तकनिकी सहायक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े-Breaking News: Narayanpur में दलाली के आरोप में नक्सलियों ने किया भाजपा नेता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment