Daniel Balaji Death : तमिल सिनेमा जगत के खतरनाक विलेन Daniel Balaji अब नहीं रहे, 48 की उम्र में हार्ट अटेक से हुआ निधन

Daniel Balaji Death : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक बुरी खबर सामनी आई है। तमिल एक्टर Daniel Balaji का हार्ट आने से निधन (Daniel Balaji Death) हो गया है। वे 48 साल की उम्र में ही दुनिया से अलविदा कह गये हैं। सूचना सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अचानक सीने में दर्द होने से सांस लेने तकलीफ होने लगी थी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनकी जान को नहीं बचाया जा सका। शुक्रवार को हार्ट अटैक आने से (Daniel Balaji Death) अस्तपाल में ही निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिये पुरसाईवालकम (Pursaiwalakam) में स्थित आवास में लाया गया है।

Actor Daniel Balaji Family- इस परिवार को छोड़ गए डेनियल बालाजी

डेनियल बालाजी निजी जीवन में बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति माने जाते थे। Daniel Balaji ने स्नेहा से शादी की थी। उनके (Actor Daniel Balaji Family) परिवार में पत्नी स्नेहा के अलावा कोई संतान नहीं हैं। उनके अचानक हार्ट अटैक में निधन होने से तमिल फिल्म इडस्ट्री में गहरा सदमा पहुंचा हुआ है। (Actor Daniel Balaji Family) डेनियल बालाजी मुरली के पिता सिद्धलिंगैया के भतीजे हैं। सिद्धलिंगैया कन्नड़ फिल्म इडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक है।

डेनियल बालाजी (Daniel Balaji News in Hindi) सबसे ज्यादा पापुलर विलेन के रोल में हुये थे। डेनियल बालाजी की पहली फिल्म ‘‘अप्रैल माधाव्ही’’ रही है। Daniel Balaji को फिल्मी जगत में सफलता गौतम वासुदेव मेनन की फिल्म ‘‘काखा काखा’’ से मिली है। इस फिल्म में सूर्या के साथ पुलिस के किरदार में काम करने का मौका मिला था। फिल्म के सफलता के बाद बालाजी के अभिनय को खूब सराहा गया था। गौतम मेनन और कमल हासन की फिल्म ‘‘वेट्टाइयाडु विलैयाडु’’ में अमुधन को किरदार उनका बेस्ट अभिनय माना गया है। बहुत ही कम लोगों को ज्ञात है कि चिट्ठी टीवी सीरियल में डेनियल का किरदार निभाया था, जिसके बाद वे डेनियल बालाजी के नाम से जाने जाने लगे।

Read Also – Bade Miyan Chote Miyan 2024 Release Date : मास्क विलेन का राज खोलने जल्द आ रहा है “छोटे मियां बड़े मियां”

Daniel Balaji Passed Away-तमिल सिनेमा जगत को लगा झटका

तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कमल हासन सहित कई दिग्गज कलाकारों ने (Daniel Balaji Passed Away) उनके निधन पर शोक व्यक्त किया गया। कई दिग्गज कलाकारों की आखें नम हो गई है। डेनियल बालाजी (Daniel Balaji News in Hindi) का शानदार अभिनय और दमदार विलेन की छवि तमिल सिनेमा जगत के साथ-साथ भारतीय सिनेमा में भी याद किया जायेगा। उन्होने बहुत की कम समय में यह कर दिखाया कि नकारात्मक यानि विलेन के किरदार को भी दिलों में बसा सकते है। हमेशा याद कर सकते हैं। उनका तमिल फिल्म जगत में समर्पण की भावना नई जनरेशन के लिये एक प्रेरणा श्रोत है। डेनियल बालाजी के निधन (Daniel Balaji Passed Away) से उनका सफर खत्म हो गया है, लेकिन उन्होंने पर्दे पर जो अभिनय का जादू बिखेर दिया है, वह हमेशा के लिये दिलों में बसा रहेगा। हमेशा याद किया जायेगा।

Read Also – Deepak Aapat Biography : छत्तीसगढ़ का रहने वाला Deepal Aapat बना अफ्रिका में विदेशी व्लॉगर, जाने इनकी लाईफस्टाईल

Leave a Comment