छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित होने वाले कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिय प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है। यह प्रेस विज्ञप्ति स्वाधायायी यानि प्राइवेट छात्रों के लिए विज्ञप्ति जारी दी गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी प्राईवेट परीक्षा के लिये फार्म भरने की तिथि 10.10.2023 से 31.10.2023 तक निर्धारित की गई है।
हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मण्डल के आधिकारिक वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर जाकर फार्म भर सकते हैं। इसके पश्चात दिनांक 01.11.2023 से 15.11.2023 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन फार्म भरे जायेंगे। स्वाध्यायी मुख्या/अवसर परीक्षा के लिये अभ्यर्थी सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के निर्देश जारी किये गये है।
वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षा मण्डल ने रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा में छत्तीसगढ़ के लगभग 20-21 हजार छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।