Narayanpur के ग्राम छोटेडोंगर में नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर भाजपा नेता की हत्या कर दी है। आमदई घाटी में दलाली करने के आरोप में हत्या कर नक्सलियों ने जिम्मेदारी अपने हाथ में ली है।
नारायणपुर के छोटेडोंगर में एक बार फिर आज नक्सलियों ने दिल दहला देने वाले करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने भाजपा नेता कोमल मांझी को घात लगाकर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया है।इससे पहले छोटेडोंगर के रहने वाले भाजपा नेता सागर साहू को भी घर में घुसकर नक्सलियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद कोमल मांझी और सरपंच हरिराम मांझी के खिलाफ़ नक्सली फरमान जारी किए गये थे। चुनाव के दौरान भी भाजपा नेता रतन दुबे को भी इसी इलाके में मार कर हत्या की थी। बीते दिनों पहले ही माइंस में नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी की चपेट में आने से दो मजदूरों को अपने जान से हाथ गंवाना पड़ा था।
यह भी पढ़े-Kondagaon News: स्कूल में छात्राओं का हाथ खौलते तेल में जलाया, बच्चों के करतूत से 03 शिक्षक निलंबित
बताया जा रहा है कि मृतक कोमल मांझी क्षेत्र के जानमाने वैदराज हेमचंद माझी के भतीजे हैं। जो रोजाना अपने गृह ग्राम से देवी माता शीतला के मंदिर पूजा अर्चना करने सुबह के समय जाया करते थे। नक्सलियों के द्वारा अकेले आने-जाने का फायदा उठाकर घर और मंदिर मार्ग के बीच में खेत के समीप धाक जमाकर घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने हत्या कर पर्चे भी फेंके हैं और आमदई माइन्स में दलाली करने के आरोप में हत्या करने की जिम्मेदारी अपने हाथ लिया है।
यह मामला Narayanpur के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। पुलिस मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है।