अबुझमाड़ में शांति बहाली के बाद पहली बार भव्य समाज महासम्मेलन। मंत्री केदार कश्यप पहुंचे ओरछा, सैकड़ों ग्रामीण पारंपरिक वेश में शामिल।
नारायणपुर। जिला नारायणपुर के ओरछा विकासखंड अंतर्गत अबुझमाड़ क्षेत्र में अबुझमाड़िया समाज का भव्य महासम्मेलन 27 दिसम्बर 2025 को आयोजित किया गया। यह सम्मेलन अबुझमाड़ क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं समग्र विकास के उद्देश्य से आयोजित किया गया। महासम्मेलन का उद्देश्य विशेषकर सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ अबुझमाड़ के विकास की गति को और तेज करना रहा है।
कार्यक्रम (अबुझमाड़िया समाज महासम्मेलन) में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री केदार कश्यप जी, मंत्री-वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. श्री रामजी ध्रुव जी, अध्यक्ष, अबुझमाड़िया समाज, नारायणपुर द्वारा की गई। महासम्मेलन में समाज के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सैकड़ों ग्रामीणों की सहभागिता, पारंपरिक सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम
अबुझमाड़िया समाज महासम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। दूरस्थ और अंदरूनी गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मेलन में पहुंचे। इस दौरान महिलाएं एवं पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। अबुझमांड़ में शांति बहाली के बाद इस प्रकार के भव्य कार्यक्रम आयोजित होने के कारण कार्यक्रम की सांस्कृतिक छटा और भी आकर्षक केन्द्र बन गई।

सम्मेलन में गायता, पटेल और मांझी जैसे पारंपरिक पदों पर पदस्थ प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनका पगड़ी एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया। अबुझमाड़ क्षेत्र में शांति बहाली के बाद पहली बार इस तरह (अबुझमाड़िया समाज महासम्मेलन) का भव्य सामाजिक आयोजन हुआ, जिसमें समाज के लोगों को एक-दूसरे से परिचित होने और रीति-रिवाजों को सहेजने का अवसर मिला।
कार्यक्रम (अबुझमाड़िया समाज महासम्मेलन) के दौरान मादरी नृत्य के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया किये गये। इस सम्मेलन में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर जीवंत और यादगार बना दिया। अबुझमाड़िया समाज का महासम्मेलन ने सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और विकास की भावना को मजबूती प्रदान की।










