सुपर स्टार प्रभास की फ़िल्म ‘‘सालार’’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फ़िल्म सालार के लिए काफी उत्सुक हैं। इस फ़िल्म का एक भी गाना रिलीज नहीं किया गया था। ‘‘Sooraj hi Chhaon Banke’’ सालार फ़िल्म का यह फर्स्ट गाना रिलीज हुआ है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। बता दे सालार फ़िल्म साल के अंत में 22 दिसंबर को रिलीज होगी।
‘‘सूरज की छांव बनके’’ पहला Sallar Movie Song रिलीज
सालार फ़िल्म का फर्स्ट गाना ‘सूरज की छांव बनके’’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने को अलग अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। वाकई में यह गाना बहुत ही शानदार है, दर्शक भर-भर कर प्यार दे रहें है। इस गाने में दो दोस्तों की दोस्ती को दिखाई गई है। दोस्ती की कहानी और उसके अहमियत को बयां करता हुआ सालार का यह गाना दर्शकों द्वारा काफी पसंद की किया जा रहा है। अभी तक आपने इस गाने को नहीं सुना है तो आप इस गाने को जरूर सुन सकते हैं।
सालार को मिला ए ग्रेड
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है। ट्रेलर में दोस्ती और उनकी भावनाओं के झलक को दिखाई गयी हैं। मूवी का कुल रन टाइम 2 घंटा 55 मिनट बताई जा रही है। फ़िल्म में जबरदस्त फाइट सीक्वेंस और डरावने सीन्स है। सालार मूवी को एक ग्रेड की सूची में रखा गया है। इसका मतलब है कि इस फ़िल्म को 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते।
साल के अंत में डंकी और सालार का मुकाबला
साल के अंत में सालार और डंकी एक साथ रिलीज हो रही है, ऐसे में इन दोनों फिल्मों की जबरदस्त टक्कर होने वाली है। ढंकी एक कॉमेडियन फ़िल्म है जो राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बनी हैं। वहीं दूसरी तरफ Sallar एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है। दोनों फ़िल्में अलग अलग थ्रिलर पर बनाई गई है। सालार और डंकी बहुचर्चित फिल्मों से एक मानी जा रही है। दर्शक इन दोनों फिल्मों को देखने के लिये काफी उत्सुक है। अब देखना है कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कौन सी फ़िल्म कमाई कर सकती है। सालार फ़िल्म में प्रभास, श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे बड़े अभिनेता अभिनय करते नजर आएँगे। दर्शकों द्वारा इस फ़िल्म को देखने के लिये बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फ़िल्म को दशकों के डिमांड के देखते हुये हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। सालार फ़िल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। प्रभास की पहले रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़े- Best Movie of Vikrant Massey: विक्रांत की ये सर्वश्रेष्ट फिल्में देख कहेंगे, वाह क्या एक्टर है