---Advertisement---

जिलेभर में धूमधाम से निकली Tiranga Yatra, ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को किया याद

By Abujhmarth Times

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Tiranga Yatra Mohla Manpur-17 मई, 2025 को शनिवार के दिन जिले के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। मोहला मानुपर अं.चौकी सहित जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में यह यात्रा (Tiranga Yatra) ऐतिहासिक उत्साह के साथ निकाली गई। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रतिनिधियों, जनपद सदस्यों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को सम्मान प्रकट किया। यह आयोजन देशभक्ति और सामुदायिक एकजुटता का प्रतीक बन गया।

कलेक्टर तुलका प्रजापति के निर्देश में दिनांक 17.05.2025 को जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा (Tiranga Yatra) का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। जनपद पंचायत मोहला से तिरंगा यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुये बस स्टैण्ड जूलूस निकाली गई। इस यात्रा में पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे हैं। तिरंगा शौर्य यात्रा (Tiranga Yatra) के दौरान सड़कों में भारी देखने को मिली। इस रैली को भारतीय सशस्त्र बल की ओर से हाल ही में किये गये ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की ऐतिहासिक विजय को समर्पित किया गया।

इस प्रकार विकासखण्ड मानपुर के ग्राम पंचायत मानपुर में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा (Tiranga Yatra) रैली निकाली गई। यात्रा के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोजेश शाह मंडावी, सरपंच मौजूद रहे है। यात्रा में विभिन्न विभागों के कर्मचारी, स्थानीय निवासी एवं व्यापारी भी शामिल हुये और महिलों ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा मानपुर के सभी जगहों में पैदल चलकर पूरी की गई।

तिरंगा यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये नागरीक शीर्षक वाले बैनर से की गई और इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में अधिकृत लोगों को मुख्य रूप से प्रदर्शित किया गया। यात्रा (Tiranga Yatra) का प्रमुख आकर्षक ‘‘ ऑपरेटर सिंदूर (Operation Sindoor) के साथ राष्ट्र’’ जैसे बैनरतले रैली निकाली गई। इसके माध्यम से जिले के नागरिकों के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत किया गया।

Read Also- छत्तीसगढ़ का रहने वाला Deepal Aapat बना अफ्रिका में विदेशी व्लॉगर, जाने इनकी लाईफस्टाईल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की यह तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत करेगी, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा में नागरिकों की सहभागिता का प्रभावशाली मिशाल बनेगी। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के माध्यम से यह संदेश गांव-गांव तक पहुंचेगा कि राष्ट्र की सुरक्षा देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

---Advertisement---

Leave a Comment