सुशासन तिहार के तीसरे चरण में दिनांक 14.05.2025 को विकासखंड अंबागढ़ चौकी के बांधाबाजार में निराकरण षिविर यानि समाधान शिविर का आयोजन किया गया। बांधाबाजार में आयोजित समाधान शिविर का थीम प्लास्टिक मुक्त भारत से संबंधित था। बांधाबाजार में सुशासन तिहार बना जन-जन के विश्वास का आधार और समस्याओं के समाधान के लिये कार्यक्रम सार्थक बना।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण में विकासखण्ड अं.चौकी के बांधाबाजार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आपपास के ग्रामों से ग्रामीण आवदेनों के समाधान के लिये पहुंचे। इस अवसर पर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य उपस्थित हुये। इस अवसर पर सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आवेदनो के निराकरण एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया। समाधान शिविर में 1280 ग्रामीणजनों के समस्यों का समाधान तुलिका प्रजापति कलेक्टर मोहला मानपुर द्वारा किया गया। इसके साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से ग्रामीणों को समाधान शिविर में लाभान्वित किया। जिला मोहला मानपुर अं.चौकी (Mohla Manpur Ambagarh Chowki) के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से शिविर में सुषासन तिहार 2025 अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण करने के जानकारी दी गई।
सुशासन तिहार में प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश
सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत विकासखण्ड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत बांधाबाजार में आयोजित समाधान शिविर का मुख्य थीम ‘‘प्लास्टिक मुक्त भारत’’ (“Plastic Mukt Bharat” ) पर आधारित था। भारत को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने के प्रयासों और लक्ष्यों पर केंद्रित है। इसके माध्यम से शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों एवं जनप्रतिनिधियों को प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों पर जानकारी दिया गया तथा उचित निपटान के लिए तरीकों का विचार षिविर के माध्यम से किया गया। सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘‘प्लास्टिक मुक्त भारत’’ अभियान के बारे में जानकारी से अवगत कराकर ‘‘प्लास्टिक मुक्त भारत’’ (“Plastic Mukt Bharat” ) की योजना को सफल बनाने के लिए प्लास्टिक के स्थान पर कपड़ा या कागज की थैलियों का प्रयोग, धातु के कंटेनर आदि का उपयोग पर प्रबल जोर दिया गया। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजनो द्वारा भारत को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने के लिये शपथ लिया गया।

विभागीय स्टॉल लगाकर समस्याओं का किया गया समाधान
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के बांधाबाजार में सुशासन तिहार के अंतिम चरण के समाधान शिविर चिकित्सा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, खाद्य विभाग, आदिवासी विकास जैसे विभिन्न विभागों से स्टॉल लगाये गये थे। तूलिका प्रजापति कलेक्टर ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और शासकीय योजनाओं को सरलता और सुगमता से जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये।

हितग्राहियों को मिली हितग्राही मूलक सुविधाएं
बांधाबाजार के समाधान शिविर में कलेक्टर तुलिका प्रजापति द्वारा अंबागढ़ चौकी विकासखण्ड के 10 हितग्राहियों को मनरेगा अंतर्गत जॉबकार्ड वितरण किया गया। इसके साथ ही आयोजित शिविर में हितग्राहियों को राशनकार्ड, श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज वितरण और ऋण पुस्तिका वितरण हितग्राहियों को किया गया। मत्स्य पालन विभाग द्वारा 21 मत्स्य पालकों को जाल वितरण किया गया।

समाधान शिविर में तुलिका प्रजापति कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, भारती चन्द्राकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, विजेन्द्र पाटले अपर कलेक्टर और विकासखण्ड अं.चौकी के जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी, शेश्वरी ध्रुव एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे हैं।