छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं के निराकरण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु दिनांक 22.05.2025 को चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत पुरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (Arun Sao Deputy CM), नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की साय सरकार आमजनता की उम्मीदों और भरोसे पर खरी उतर रही है। सुशासन तिहार वास्तव में आमजनता का सरकार के प्रति भरोसे का तिहार है।
महिलाओं और आवास योजनाओं पर दिया गया विशेष ध्यान
Sushansan Tihar Kanker-श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मसम्मान मिला है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नए आवासों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने छूटे हुए पात्र हितग्राहियों से आवास प्लस प्लस सर्वे सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पुरी क्लस्टर में सुशासन तिहार के तहत कुल 3264 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3239 का निराकरण हो चुका है, तथा 20 शिकायतों में से 17 का समाधान किया जा चुका है।

महिला क्लस्टर को शेड और पेयजल हेतु सोलर पैनल की घोषणा
Sushansan Tihar Kanker–शिविर में श्री साव (Arun Sao Deputy CM) ने ग्राम पुरी के पहचान महिला क्लस्टर को शेड निर्माण के लिए 15 लाख रुपये और ग्राम किशनपुरी में पेयजल हेतु सोलर पैनल के लिए 4 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद कांकेर श्री भोजराज नाग ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार और राज्य में साय सरकार के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। सुशासन तिहार के माध्यम से जनता और प्रशासन के बीच सेतु बनाकर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास जारी है।

हितग्राहियों को सामग्री वितरण और विभागीय जानकारी
Sushansan Tihar kanker-उप मुख्यमंत्री श्री साव (Arun Sao Deputy CM) ने गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट भेंट की और बच्चों का अन्नप्राशन कराया। उन्होंने राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और पूर्ण हो चुके आवासों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपीं। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई और ग्रामीण आवेदकों को उनके आवेदन के निराकरण की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ श्री हरेश मण्डावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
