POCO ने एक बार फिर बेहद ही शानदार POCO X6 Series Smartphone को लांच करने जा रही है. सोशल मिडिया पर हिमांशु टंडन ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी शेयर की है. माना जा रहा है की कंपनी इस स्मार्ट फ़ोन को जनवरी में लांच कर सकती है. बता दें कि इस फोन को आप बेहद ही बजट फ्रेंडली दामों में प्राप्त कर सकते हैं।
POCO X6 Series Smartphone में कंपनी दे सकती है ये फीचर्स
POCO कंपनी दो फोन लॉन्च कर सकती है,जिसमें Poco X6 5G और Poco X6 5G Pro हो सकती है. यह Redmi K70E का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। पिछले महीने Redmi K70E को चीन में लॉन्च किया गया था।
Read Also- Best Smartphone Under 12000: 102 MP वाले 5 नये दमदार स्मार्टफोन, फिचर्स के मामले में टक्कर नहीं
रिपोर्ट के आधार पर, Poco X6 5G में 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, क्वालकॉम Snapdragon 7s Gen 2 SoC, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 64MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा लगाई जा सकती है.
कंपनी POCO X6 Series Smartphone को जनवरी में लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन भारत के अलावा दूसरे देशों में भी लॉन्च हो सकती है. प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8300 Ultra SoC और 8/256GB और 12/512GB स्टोरेज ऑप्शन देखने मिल सकता है. लीक्स में स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा दिए जाने की बात सामने आ रही है. इस फोन में आपको एक तगड़े प्रोसेसर के साथ पावरफुल बैटरी मिलेगी। इस सीरीज में 5,500mAh की बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग फीचर देखने को मिल सकता है। POCO X6 Series Smartphone में AI क्वालिटी की खासियत भी देखने को मिलती है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई सपोर्ट, ब्लूटूथ, यूएसबी Type C फीचर आदि देखने को मिल सकते हैं। इस स्मार्टफोन में सबसे खास बात कैमरा क्वालिटी की बताई जा रही है.
Read Also- जनवरी 2023 में भारत में लांच होने वाले दमदार स्मार्टफोन, फिचर्स यहां से जानिये