---Advertisement---

Narayanpur Kondagaon road accident : नारायणपुर – कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग बना जिलेवासियों के लिए काल

By Abujhmarth Times

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

नारायणपुर-कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर हालत से बढ़ रहे सड़क हादसे। स्कॉर्पियो दुर्घटना में महिला घायल, सिर में 14 टांके। जनता ने सड़क मरम्मत की उठाई मांग। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

नारायणपुर और कोंडागांव जिलों को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग आज जिलेवासियों और राहगीरों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुका है। सड़क की बदहाल स्थिति और प्रशासन की उदासीनता के कारण यह मार्ग अब (Narayanpur Kondagaon road accident) रोज़ दुर्घटनाओं का केंद्र बन गया है।

साप्ताहिक बाजार आ रहे व्यापारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

कोंडागांव के प्रसिद्ध सोना-चांदी व्यापारी प्रकाश जैन अपनी स्कॉर्पियो वाहन से नारायणपुर साप्ताहिक बाजार में भाग लेने आ रहे थे। देवगांव-टीमनार के बीच सड़क की अत्यधिक खराब हालत के कारण उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Narayanpur Kondagaon road accident) हो गया। गाड़ी में सवार कोंडागांव निवासी कुंती गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय राहगीरों ने बिना देरी किए घायलों को मदद पहुंचाई और अस्पताल तक पहुंचाया।स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनके सिर में 14 टांके लगाए गए।

बरसात में सड़क की हालत और भी खतरनाक

नारायणपुर – कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग में बरसात के चलते इस सड़क पर कीचड़ और गहरे गड्ढे बन चुके हैं। लोग जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं। दोपहिया और चारपहिया वाहनों का संतुलन बनाना तक मुश्किल हो रहा है, जिससे सड़क हादसों (Narayanpur Kondagaon road accident) में लगातार इजाफा हो रहा है।
इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन, खासकर भारी मालवाहक ट्रक, आवागमन करते हैं। खराब सड़क के कारण कई ट्रक पलट जाते हैं या फंस जाते हैं, जिससे कई बार घंटों लंबा जाम लग जाता है और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

गढ़बेंगाल चौक से नारायणपुर मुख्यालय तक की सड़क बेहाल

गढ़बेंगाल चौक से लेकर नारायणपुर जिला मुख्यालय तक की सड़क की हालत भी दयनीय है। यह हिस्सा आए दिन हो रहे हादसों को ( Narayanpur Kondagaon road accident) सीधे आमंत्रण दे रहा है। टूटी-फूटी सड़कों से होकर गुजरना किसी दुस्साहस से कम नहीं।

जनता की मांग: शीघ्र मरम्मत हो सड़क

स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने प्रशासन से इस गंभीर स्थिति पर तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि नारायणपुर – कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग को समय रहते उचित मरम्मत और सड़क निर्माण कार्य नहीं किया गया, तो यह मार्ग और भी जानलेवा साबित हो सकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment