जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के विकासखंड मोहला के दनगढ़ और विकासखंड मानपुर के बड़गांव में सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 13 मई 2025 को समाधान शिविर (CG Ka Sushasan Tihar) का आयोजन किया गया। विकासखण्ड मानपुर के नेड़गांव कलस्टर में 1915 आवेदनों का समाधान किया गया और मोहला के दनगढ़ में 1984 आवेदनों का समाधान किया गया।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने अध्यक्ष जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत के उपस्थिति में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से ग्रामीणों को समाधान शिविर में लाभान्वित किया। नेड़गांव व दनगढ़ के समाधान शिविर में हजारों ग्रामीणजन लाभान्वित हुए।
विभागीय स्टॉल लगाकर समस्याओं का किया गया निराकरण
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के दनगढ़ और नेडगांव में सुशासन तिहार के अंतिम चरण के समाधान शिविर (CG Ka Sushasan Tihar) आयोजित किया गया। जिले के 2 स्थानों में आयोजित शिविर में 25 पंचायतों के 3899 आवेदनों का निराकरण किया गया। कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और बताया कि सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य शासकीय योजनाओं को सरलता और सुगमता से जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि नागरिक संबंधित विभागों के स्टॉलों पर आवेदन जमा कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

बिदेसिंह को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास का लाभ
सुशासन तिहार 2025 (CG Ka Sushasan Tihar) के अंतर्गत मोहला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दनगढ़ में श्री बिदेसिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पक्के आवास का लाभ मिला। इसके साथ ही जनपद पंचायत मोहला के 4 अन्य हितग्राहियों को पक्के मकान का लाभ दिया गया।

हितग्राहियों को मिली हितग्राही मूलक सुविधाएं
जनपद मोहला के धनगढ़ में आयोजित शिविर (CG Ka Sushasan Tihar) में हितग्राहियों को राशन कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड एवं निक्षय मित्र पोषण आहार से जैसे हितग्राही मूलक लाभांवित किए गए।

समाधान शिविर में कलेक्ट द्वारा वृद्धजनों को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत् 5 लाख रूपये मुफ्त इलाज हेतु कार्ड वितरण किये गये। आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से भी जाना जाता है, भारत सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है। यह योजना गरीब और कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है।

समाधान शिविर में तुलिका प्रजापति कलेक्टर, श्रीमती नम्रता सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री भोजेश शाह मंडावी उपाध्यक्ष जिला पंचायत, भारत चन्द्राकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री विजेन्द्र पाटले अपर कलेक्टर उपस्थित रहे हैं।