जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में आम निर्वाचन 2024-25 के चुनाव के लिये आरक्षण की कार्यवाही दिनांक 08.01.2025 को स्व. लाल श्याम शाह नवीन महाविद्यालय मोहला एवं कलेक्टर सभाकक्ष में समन्न किया गया। पंचायत आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया। आरक्षण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मानपुर, परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन एवं जनप्रतिनिध भी उपस्थित रहें है।
10 जिला पंचायत क्षेत्रों के आरक्षण
जिला पंचायत क्षेत्रों के आरक्षण हेतु दिनांक 03.01.2024 को आम सूचना का प्रकाशन उपरांत दिनांक 08.01.2024 को जिला कर्यालय सभाकक्ष Mohla Manpur Ambagarh Chowki में जिला पंचायत के 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये ग्रामवासियों की उपस्थिति में पावर पाइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से आरक्षण की कार्यवाही किया गया। जिसमें क्षेत्र क्रमांक-01 चिल्हटी में अनुसूचित जाति (महिला), क्षेत्र क्रमांक-2 आमाटोला में अनारक्षित (महिला), क्षेत्र क्रमांक-3 बांधाबाजार में अनारक्षित (मुक्त), क्षेत्र क्रमांक-4 कौड़ीकसा में अनारक्षित (महिला), क्षेत्र क्रमांक-5 वासड़ी में अनुसूचित जनजाति (मुक्त), क्षेत्र क्रमांक-6 मोहला में अनुसूचित जनजाति (महिला), क्षेत्र क्रमांक-7 गोटाटोला में अनुसूचित जनजाति (मुक्त), क्षेत्र क्रमांक-8 औंधी में अनुसूचित जनजाति (मुक्त), क्षेत्र क्रमांक-9 मानपुर में अनुसूचित जनजाति (महिला) एवं क्षेत्र क्रमांक-10 में खड़गांव अनुसूचित जनजाति (महिला) का आरक्षण किया गया।
Read Also-Deepak Aapat Biography : छत्तीसगढ़ का रहने वाला Deepal Aapat बना अफ्रिका में विदेशी व्लॉगर, जाने इनकी लाईफस्टाईल
जनपद पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण
जिला Mohla Manpur Ambagarh Chowki पूर्णतः अधिसूचित क्षेत्र है, इसलिये जनपद पंचायत मोहला, मानपुर एवं अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया। महिला प्रवर्ग के लिये चक्रानुक्रम में आरक्षण किया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत मोहला में अनुसूचित जनजाति महिला, जनपद पंचायत मानपुर में अनुसूचित जनजाति महिला एवं जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में अनुसूचित जनजाति मुक्त का आरक्षण किया गया।
47 जनपद पंचायत क्षेत्रों का आरक्षण
कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र के आरक्षण एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण के बाद जनपद मोहला, मानपुर एवं अंबागढ़ चौकी के निर्वाचन क्षेत्रों का प्रवर्गवार आरक्षण नेता प्रतिपक्ष तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति में कार्यवाही पूर्ण किया गया। जनपद पंचायत मोहला में कुल 15 क्षेत्र, जनपद पंचायत मानपुर में कुल 15 क्षेत्र एवं जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में कुल 17 क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके ढंग से कलेक्टर तुलिका प्रजापति के मौजूदगी में सम्पन्न किया गया। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में जिला पंचायत 10 निर्वाचन क्षेत्र, जनपद पंचायत के 47 निर्वाचन क्षेत्र, 185 सरपंच, एवं 2417 पंचों का निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत किया जाना है।