Kisan Diwas Krishi Vigyan Kendra Kanker : किसान दिवस 2025 पर कांकेर जिले के विज्ञान केंद्र में विकसित भारत–जी राम जी कार्यक्रम आयोजित हुआ। किसानों को योजनाओं, मृदा परीक्षण व उन्नत कृषि की जानकारी मिली।
भारत के 5वें प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस 23 दिसम्बर को पूरे देश में किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत किसान दिवस विकसित भारत-जी राम जी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र कांकेर के माननीय विधायक श्री आशाराम नेताम जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री रामसुमन उइके, माननीय सदस्य, प्रबंधन मण्डल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, श्रीमती तारा ठाकुर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, श्री विजय मण्डावी, जिला अध्यक्ष भारतीय सिकान मोर्चा, श्री विरेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व एनजीओ प्रकोष्ठ सह संयोजक, श्रीती कौशिल्या नेताम सरपंच ग्राम पंचायत सिंगारभाठ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम (Kisan Diwas Krishi Vigyan Kendra Kanker)में सर्वप्रथम श्री दिनेश सिन्हा के द्वारा चौधरी जी के जीवन में किसान के हित एवं कृषि सुधार के लिए किए गए अनवरत संघर्ष, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में किए गए किसान हितैषी कार्यों पर संक्षिप्त व्याख्यान किया गया।
केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ कोमल सिंह केराम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को मृदा परीक्षण की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने संतुलित उर्वरक उपयोग एवं भूमि की उर्वरता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम (Kisan Diwas Krishi Vigyan Kendra Kanker) में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ बीरबल साहू जी द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा पारित विकसित भारत – जी राम जी योजना की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा का नाम परिवर्तित कर योजना में कुल कार्य दिवस की संख्या को बढ़ाकर 125 दिन के रोजगार की गारंटी सरकार द्वारा दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नियमित भुगतान एवं आजीविका मूलक कार्य आदि अन्य सुविधायें ग्रामीणों के लिए इस योजना में सम्मिलित किये गये हैं।

कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऑन लाईन माध्यम से देश के किसानों को किये गये सम्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित किसानों ने ध्यानपूर्वक सुना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशाराम नेताम विधायक, विधानसभा क्षेत्र कांकेर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज किसानों के लिये महत्वपूर्ण दिवस है। किसान का मतलब पूरे देशवासियों का अन्नदाता होता है। उन्होने यह भी कहा कि जी राम जी योजना के तहत 125 दिन की रोजगार की गारंटी ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनायेगी।

कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर (Kisan Diwas Krishi Vigyan Kendra Kanker) में आयोजित कार्यक्रम में सक्रिय कृषक श्री चित्रसेन सोनकर, श्री कैलाश नेताम, श्री छबीलाल नाग, श्री हृदय राम शोरी, श्री तिलक राम साहू, श्री बनऊ राम मण्डावी, श्री संकर बोगा, श्री धनीराम पद्दा, श्री अर्जुन सिंह टेंकाम, श्रीमती अनीता साहू एवं श्रीमती दामिनी साहू पशु सखी को माननीय विधायक द्वारा महिन्द्रा ग्रुप के सौजन्य से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिले के लघु धान्य उत्पादक कृषकों को रागी के उन्नत बीज का वितरण भी किया गया।
महिन्द्रा ग्रुप के श्री विक्की सेन, श्री संदीप गुप्ता एवं श्री नीतिन श्रीवास्तव ने महिन्द्रा ट्रेक्टर एवं आधुनिक कृषि यंत्रों की जानकारी किसानों को प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कोमरा, श्री कृष्णेन्द्र कुमार प्रोजेक्ट मेनेजर कार्ड, श्री लाल बहादुर सिंह, प्रबंधक इफको, श्री बिसेन सहायक अभियंता, कृषि अभियांत्रिकी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कुल 165 कृषकगण उपस्थित थे।






