---Advertisement---

Kanker News Today-सुशासन तिहार और जनकल्याण योजनाओं की प्रगति पर कलेक्टर की समीक्षा बैठक

By Abujhmarth Times

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Kanker News Today- कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज 13 मई 2025 को सुबह समय-सीमा की बैठक बुलाया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण आगामी दो दिनों के भीतर करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कांकेर अंतर्गत जिन विभागों में सर्वाधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं जो पेयजल, हैण्डपम्प सुधार, आवास, राशन आदि से संबंधित हैं, ऐसे विभाग जल्द से जल्द आवेदनों को निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

आवेदनों का शीघ्र निराकरण और योजनाओं में तेजी लाने दिये निर्देश

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कलेक्टर (Nileshkumar Mahadev Kshirsagar Collector) ने सुशासन तिहार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है और सभी अधिकारी इसके तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण गम्भीरता किये जाने का निर्देश दिया। इसके अलावा यदि किसी प्रकार की मांग का निराकरण शासन स्तर पर होना है तो इसके लिए आवेदनों को तत्काल संबंधित उच्च कार्यालय को अग्रेषित किया जावें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक की हुई प्रगति की समीक्षा की तथा इसमें तेजी लाने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मण्डावी को दिए। इसी तरह सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण के पेंडिंग प्रकरणों को शीघ्रता से प्रारम्भ करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा वयोवृद्ध जनों का पंजीयन करने और सिकलसेल की स्क्रीनिंग बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।

दिव्यांगों को शासन की योजना का लाभ दिलाने निःशक्तता प्रमाण पत्र फौरी तौर पर जारी के के लिए भी कलेक्टर (Nileshkumar Mahadev Kshirsagar Collector) ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में खाद-बीज की उपलब्धता में वृद्धि हुई है और किसानों की मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त बैठक में कलेक्टर राजस्व, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, वन, नगरीय निकायों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण सहित विभिन्न विभागों में लम्बित आवेदनों की समीक्षा करते हुए जल्द ही निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

---Advertisement---

Leave a Comment