Honor ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है तो Honor स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही भारत में भी Honor X50 GT 5G लांच हो सकती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे 200 MP कैमरा के साथ के साथ 5800mAh की पॉवरफुल बैटरी दिया गया है। आप Honor का बेहतरीन फीचर्स वाला 5G मोबाइल का इंतजार में हैं तो यह आपके लिये सुनहरा मौका हो सकता है। भारत में लांच होते ही ऑनर स्मार्टफोन तहका मचने वाली है। Honor की चीनी कंपनी सारे फिचर्स इस मोबाईल में एड कर सकती है। Honor कम्पनी इस मोबाईल में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ क्या-क्या फीचर्स हैं आइये इसके बारे में विस्तार से जानेगें।
honor X50 GT 5G Features and Specifications
रेडमी के इस स्मार्टफोन में तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। जिसमे 200 MP मैन कैमरा और 4800 mAh बैटरी के साथ इस स्माटफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगाया गया है। honor X50 GT 5G को 2024 का सबसे अच्छा मोबाइल माना जा रहा है।
Honor X50 GT 5G Camera Quality
honor X50 GT 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 200 MP का Main Camera एवं दूसरा कैमरा में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। Honor का अबतक का सबसे बेस्ट कैमरा फ़ोन माना जा रहा है।
Honor X50 GT 5G Display
इस फ़ोन में 6.72 इंच का बड़ा OLED 120Hz Curved Display दिया गया है, जिसमे 2652 x 1200 पिक्सेल रेज़ोलुसन मिल जाता है। इसमें अधिकतम 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिससे इस स्मार्टफोन में गेमिंग खेलने के लिए और मल्टीमीडिया एक्सपेरिएंस स्मूथ हो जाता है। यह स्मार्टफोन काफी पतला है। इसकी Thickness सिर्फ 8.45mm है और वजन भी एकदम हल्का है।
Honor X50 GT 5G Processor
Honor कम्पनी ने इस स्माटफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगाया गया है। ये स्मार्टफोन 6.78-inch के OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन Android 13, Magic OS 7.2 आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 12GB, 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
Honor X50 GT 5G Battery & Charging Support
Honor X50 GT 5G स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो कम्पनी ने इस स्मार्ट फ़ोन में 4800mAh तगड़ी बैटरी लगाया है, जिसमें फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 30W का सपोर्ट चार्जर दिया गया है। इस फ़ोन में टाइप सी चार्ज सपोर्ट दिया गया है।
Honor X50 GT 5G Price
चाइना के Honor ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक और सिल्वर कलर में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस Honor X50 GT Smartphone को 2199 युआन यानि लगभग 25600 रुपये की कीमत से लॉन्च किया है। इस कीमत पर 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को उपलब्ध किया गया है। वहीं 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में 2,399 युआन यानि लगभग 27900 रुपये कीमत रखी गई है। क्रमशः 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 2599 युआन यानि लगभग 30200 रुपये और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज को 2899 युआन यानि लगभग 33700 रुपये में चीनी मार्केट में लांच किया गया है।
आप तक नई जानकारी पहुंचाने में पूर्ण मेहनत और तत्परतापूर्वक से काम कर रहे हैं। हमारे द्वारा किसी भी प्रकार जानकारी पहुंचाने में गतली होती है तो माफ किजीयेगा। आपको दी जाने वाली न्यूज जानकारी आप तक व्यक्तिगत ज्ञान एवं ऑनलाईन सोशल मिडिया से प्राप्त कर साझा करते है। धन्यवाद।