---Advertisement---

CID में कामेडियन का रोल निभाने वाले Dinesh Phadnis नहीं रहें, टीवी जगत में शोक

By Abujhmarth Times

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

सीआईडी में कामेडियन अंदाज में पेश होने वाले Dinesh Phadnis का निधन फैटी लिवर के चलते हआ है। एक्टर को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती कराया गया था, हालंकि वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके स्वास्थ्य की स्थिति कॉफी नाजुक थी। चार दिनों वेटिंलेटर पर मौजूद थे। लगातार स्वास्थ्य बिगड़ने से उनका निधन आज यानि 5 दिसम्बर 2023 को हुआ।

बता दें भारतीय टेलीविजन में सीआईडी सबसे लोकप्रिय सिरीयल में से एक था। सीआईडी में भूमिका निभाने वाले अभिनेता इस शो से काफी पापुलर हुये। इन्ही अभिनेताओं में कामेडियन का किरदार Dinesh Phadnis निभा रहे थे। इस शो में उनका मजाकिया अंदाज हर किसी के दिल में बसा हुआ है। शो में किसी भी घटना को सुलझाने का उनका एक अलग ही अंदाज था, उनको ‘फेडरिक’ के नाम से बुलाया जाता था। पापुलर सीआईडी की शुरूआत 1998 में हुई थी। सीआईडी के अलावा Dinesh Phadnis ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आये थे।

57 साल के कम उम्र में आकस्मिक निधन होना फैंस के लिये एक बुरी खबर है। Dinesh Phadnis के परिवार और करीबी रिश्तेदारों में दुःख का महौल है। एक्टर के हमेशा के लिये दुनिया से चले जाना दुखद भरी घटना है। जानकारी के मुताबिक Dinesh Phadnis का अंतिम संस्कार दौलत नगर के श्मशान घाट में किया जायेगा।

---Advertisement---

Leave a Comment