जनवरी 2023 में भारत में लांच होने वाले दमदार स्मार्टफोन, फिचर्स यहां से जानिये

आज आपके लिये जनवरी 2024 में रिलीज होने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है। आप नये स्मार्टफोन खरीदने के उत्सुक है और नये स्माटफोन के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप सहीं जगह पर आये हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra Titanium

Samsung Galaxy S24 Ultra Titanium जल्द ही भारत में लांच होने वाला है। सबसे पहले तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। सैमसंग में स्नैपड्रैगन 3 के साथ स्टोरी फॉर अल्ट्रा सिरीज़ पोर्ट हुआ है। इसमें आपको टाइटेनियम बिल्ड  देखने को मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra स्मार्टफोन 6-8 इंच QDH+ डिस्प्ले के साथ आयेगा। इस फोन को 12GB रैम सपोर्ट के साथ लांच किया जा सकता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट दिया गया है। सबसे ज्यादा एक्साइटेड की बात यह है कि ये स्माटफोन 17 जनवरी के आसपास इंडिया में लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Titanium
IQOO 12

जनवरी 2023 में भारत में लांच होने वाले दमदार स्मार्टफोन में हम अगले स्मार्टफोन IQOO 12 की बात करने वाले हैं। इसमें आपको  स्नैपड्रैगन  3 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। बैटरी की बात की जाये तो इसमें 5000mAh  बैटरी में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फ्लैट डिस्प्ले दी गई है। कैमरा फिचर्स में 50 मेगाफिक्सल का प्राईमरी कैमरा, 50 मेगाफिक्सल का अल्ट्रावाईड कैमरा दिया गया है। जो तीन गुना झूम कर सकता है। फ्रन्ट में 16 मेगाफिक्सल का कैमरा लगाया गया है। इस मोबाईल की किमत अमेजोन में 52999 रूपये है। इस मोबाईल के ओवर ऑल फिचर्स दमदार बताये जा रहे है।

IQOO 12
realme GT 5 Pro

अगली स्मार्टफोन realme GT 5 Pro के बारे में बात करने वाले हैं। खबर आ रही है कि realme GT 5 Pro की स्मार्टफोन चाइना में लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन  8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन में 6.78 इंच की LTPO 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में रियर कैमरा 50 मेगाफिक्स, 50 मेगाफिक्सल और 8 मेगाफिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें फ्रन्ट कैमरा 32 मेगाफिक्सल है। बैटरी की बात की जाये तो इसमें 5400 mAh  बैटरी में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

realme GT 5 Pro
realme C67 5G

अगले स्मार्टफोन realme C67 5G   के बारे में जानेंगे। यह रियल में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। 14 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च हो रहा है। इसमें 50 मेगाफिक्सल का प्राईमरी कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस मोबाईल की कीम 12 से 15 हजार तक हो सकती है।

realme C67 5G
यह भी पढ़े- जनवरी 2023 में भारत में लांच होने वाले दमदार स्मार्टफोन, फिचर्स यहां से जानिये

Leave a Comment