संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की Civil Services Exam 2024-25 की तैयारी हेतु ट्रायबल यूथ हॉस्टल, द्वारका नई दिल्ली में प्रवेश के लिए अधोलिखित शर्तों के अधीन चयन किया जाएगा।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दिया है कि ट्रायबल यूथ हॉस्टल, द्वारका, नई दिल्ली (पूर्ण पता- ट्रायबल यूथ हॉस्टल, सेक्टर 18, प्लॉट नंबर-1, द्वारका, नई दिल्ली-110075) (फो.न.-011-45547197) से संपर्क स्थापित कर 11 से 15 दिसंबर 2023 तक मूल प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों की सत्यापित प्रति के साथ नई दिल्ली स्थित यूथ हॉस्टल में उपस्थित होकर कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश संबंधी प्रकिया पूर्ण कर सकते हैं। Civil Services Exam हेतु चयन, इम्पैनल्ड किये गये कोचिंग संस्थाओं की सूची विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।
कोचिंग हेतु चयन प्रक्रिया
UPSC की Civil Services Exam 2024-25 की तैयारी हेतु कोचिंग संस्थाओं, ट्रायबल यूथ हॉस्टल में प्रवेश की प्रकिया राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 नियमावली के अधीन पूर्ण की जाएगी। प्रतीक्षा सूची में दर्ज अभ्यर्थियों को नियमित सूची में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में पृथक से सूचित किया जायेगा। अभ्यर्थियों को ट्रायबल यूथ हॉस्टल, द्वारका, नई दिल्ली में प्रवेश हेतु 10वीं, 12वीं एवं स्नातक का मार्कशीट, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण-पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में से किसी 01 वर्ष का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। संबंधित अभ्यर्थी अधिक जानकारी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.com एवं जिले के वेबसाईटwww.narayanpur.gov.in पर से प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- कलेक्टर की अध्यक्षता में Jeevan Deep Committee meeting एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण