Mohla–Manpur Gram Sabha – दिनांक 24 दिसंबर 2025 को जिला मोहला मानपुर अं.चौकी में राष्ट्रीय पेसा दिवस के अवसर पर अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामों में विशेष ग्राम सभा (Mohla–Manpur Gram Sabha) को आयोजन किया किया जायेगा। इसके लिये ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजन हेतु श्रीमती तुलिका प्रजापति, कलेक्टर जिला मोहला मानपुर अं.चौकी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश जारी किया गया है।
कलेक्टर ने संचालक पंचायत से जारी निर्देशों का हवाला देते हुए निर्देशित किया है कि 24 दिसम्बर 2025 को विशेष ग्रामसभा (Mohla–Manpur Gram Sabha) का आयोजन कर पांचवी अनुसूची क्षेत्र के पेसा ग्रामों में इसके अधिनियम/नियम के तहत विभिन्न विषयों जानकारी दी जायेगी। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर राष्ट्रीय पेसा दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही पेसा अधिनियम और पेसा नियमों के बारे में नागरिको को जागरूक करने विभिन्न विडियों, पेम्पलेट, पोस्टर, बैनर, दिवाल लेखन एवं संचार प्रौद्योगिकी सामग्री के माध्यम से पेसा के प्रावधानों के बारे में जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाये।
इसमें राजस्व, आबकारी, वन, पुलिस, खनिज जैसे विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के लिए भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने (Mohla–Manpur Gram Sabha) एजेण्डा अनुसार कार्यवाही पूर्ण कर अपने स्तर से पीठासीन अधिकारी नियुक्त करके विशेष ग्रामसभा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और इसके तहत आयोजित गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्रामसभा पोर्टल https://meetingonline.gov.in एवं जीपीडीपी पोर्टल (GPDP Portal) में शत-प्रतिशत अपलोड सुनिश्चित कर निर्धारित प्रपत्र में 25 दिसम्बर को अनिवार्य रूप से प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं।
Mohla–Manpur Gram Sabha– ‘विकसित भारत- रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ का व्यापक प्रचार-प्रसार
कलेक्टर ने उक्त दिवस को आयोजित होने वाली ग्रामसभा में अतिरिक्त एजेण्डा के रूप में नवीन योजना ‘विकसित भारत- रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ (व्हीबी-जी राम जी) का प्रचार-प्रसार करने एवं योजना के संबंध में जनजागरूकता के लिए विशेष ग्रामसभा (Mohla–Manpur Gram Sabha) आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जारी पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि विशेष ग्रामसभा (Mohla–Manpur Gram Sabha) के लिए गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाए। इसकी तिथि एवं समय का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके अलावा ग्रामीणों, श्रमिकों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवारों और कमजोर समूहों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा ‘विकसित भारत- रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ (व्हीबी-जी राम जी) के अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों एवं 2047 में विकसित भारत के विजन पर चर्चा व मार्गदर्शन करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं।
अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामों को छोड़कर शेष क्षेत्रों में दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को ‘‘विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)’’ VBG RAM G का प्रचार प्रसार एवं योजना के संबंध में जन जागरूकता के लिए विशेष ग्राम सभा के आयोजन किया जा रहा है।






