New Anti Naxal Policy- नक्सल पुनर्वास नीति का लाभ दिलाने कांकेर में विशेष शिविर का आयोजन, पिड़ित परिवार योजनाओं से हुये लाभान्वित

कांकेर जिला में राज्य शासन से लागू नक्सल पुनर्वास नीति 2025 के तहत जिले में निवासरत माओवादी पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश में नगर के न्यू कम्युनिटी हॉल में दिनांक 23.04.2025 को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभावित परिवारों को मौके पर शासन से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने का अनुरोध किया गया और मौके पर ही आधार, आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड बनाए गए।

शिवर में विभागीय अधिकारी हुये उपस्थित

नगर पालिका कांकेर के न्यू कम्यूनिटी हॉल में नक्सल पुनर्वास नीति का लाभ लेने विशेष शिविर में काफी संख्या में प्रभावित परिवार पहुंचे। इस दौरान खाद्य विभाग, कौशल विकास, श्रम, अग्रणी बैंक, चिप्स, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, राजस्व, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, समाज कल्याण, आदिवासी विकास, अंत्यावसायी विकास निगम तथा जिला पंजीयक द्वारा स्टॉल लगाकर पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। मौके पर ही 06 लोगों ने आधार कार्ड अपडेट कराया तथा नया आधार हेतु पंजीयन कराया गया। शिविर में श्रम विभाग द्वारा 06 आवेदकों का नया पंजीयन किया गया, इसके अलावा एक बच्ची का आयुष्मान कार्ड मौके पर बनाया गया।

पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों को योजनाओं का लाभ देना मुख्य उद्देश्य

कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने शिविर स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुसार पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों को नक्सल पुनर्वास नीति अंतर्गत योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शत-प्रतिशत सैचुरेट किया जावे। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनायेंअ आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में ऐसे कई परिवार हैं, जो योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में उन्हें लाभान्वित करने प्राथमिकता से दस्तावेज बनाया जाना बेहद आवश्यक होता है, इसी उद्देश्य से विशेष शिविर आयोजित किया गया है। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई। अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे तथा अनुविभागीय अधिकारी कांकेर श्री अरूण वर्मा ने विशेष शिविर में उपस्थित रहकर विभागीय अधिकारियों को शीघ्रता से दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए।

भानुप्रतापपुर में विशेष शिविर 25 अप्रैल 2025 को

नक्सल पुनर्वास नीति 2025 के तहत दूसरा शिविर विकासखण्ड मुख्यालय भानुप्रतापपुर में शुक्रवार 25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविर पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर के परिसर में लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों को शिविर स्थल में उपस्थित रहकर आवेदनों का निराकरण करने के निर्देशित किया गया।

Leave a Comment