Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy : नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में खुल गया नौकरियों का पिटारा, जल्द करें आवेदन

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के निवासियों के लिये Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy का इंजतार खत्म हो गया है। नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ में कार्यालय परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन विभाग में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सहायक परियोजना अधिकारी, समन्वयक (तकनीकी), कम्प्यूटर प्रोग्रामर एवं लेखापाल के पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy के आवेदन की प्रक्रिया

नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में कार्यालय परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन विभाग में भर्ती हेतु निकाले गये विज्ञापन में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही कार्यालय परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पिन-491666 के पते पर आवेदन कर सकते है। व्यक्तिगत रूप से सीधे या ई-मेल अथवा इलेक्ट्रानिक माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन करने लिये लिफाफे के ऊपर (Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy) आवेदित पद का नाम लिखा जाना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy के आवेदन करने की समय-सीमा

कार्यालय परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापित दिनांक से आवेदन कर सकते हैं। आवेदित संविदा पदों (Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy) पर भर्ती के लिये अंतिम तिथि 06.01.2025 सायं 5ः30 तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे।

Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy के पदों की संख्या

पदपदों संख्याशैक्षणिक योग्यतावेतनमान
सहायक परियोजना अधिकारी1प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर15600-5400-39100 (लेवल-12)
समन्वयक (तकनीकी)1प्रथम श्रेणी- बी.ई./बी.टेक (सिविल/कृषि/अभियांत्रिकी) उक्त विषयों में उच्चतर अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता15600-5400-39100 (लेवल-12)
कम्प्यूटर प्रोग्रामर1प्रथम श्रेणी- बी.ई./कम्प्यूटर साईंस/एम.सी.ए./एम.एस.सी. कम्प्यूटर साईस एवं डाटा नेट टेक्नोलॉजी/जावा/एम.एस.एस.क्यू.एल./ओरिकल का ज्ञान15600-5400-39100 (लेवल-12)
लेखापाल155 प्रतिशत में बी.कॉम (अ.ज.जा. एवं अ.जा. हेतु 50 प्रतिशत में बी.कॉम5200-2400-20200 (लेवल-06)

Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy के नियम एवं शर्ते

  1. सविदा नियुक्ति शासन द्वारा जारी छ.ग. सिविल सेवा (सविदा नियुक्ति) नियम 2012 में निहित शर्तों के अनुसार की जावेगी।
  2. संविदा नियुक्ति की अवधि नियुक्ति दिनांक से आगामी 28 फरवरी तक के लिए होगी। तद्पश्चात् आवश्यकता होने पर कार्य योग्यता, कार्यक्षमता एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि एक वर्ष के लिए निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
  3. परिस्थितिवश एवं आवश्यकतानुसार विज्ञापित पदों की संख्या (Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy) में कमी वृद्धि अथवा विज्ञप्ति पूर्ण भाग/आंशिक भाग निरस्त की जा सकती है।
  4. संविदा नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी। बिना किसी पूर्व सूचना के भी आवश्यकता नहीं होने की दशा में सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जा सकती है।
  5. अभ्यर्थी को Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy के लिये छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  6. आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट सभी आदेश/निर्देश संविदा नियुक्ति के लिए लागू होंगे। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर की जावेगी।
  7. अजा/अजजा/पिछड़ा वर्ग के जाति की पुष्टि के लिए आवेदक को प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
  8. ऐसे आवेदक जिन्हें पूर्व में अनियमितता के आधार पर महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत किसी पद से पृथक किया गया हो अथवा उनकी संविदा सेवा वृद्धि नहीं की गई हो, वे चयन के लिए पात्र नहीं होंगे। गलत जानकारी दिए जाने पर उम्मीदवारी निरस्त मानी जावेगी।
  9. जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों की स्कूटनी पश्चात् आवेदकों के कार्य अनुभव एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में निर्धारित अंकों के आधार पर प्रारम्भिक चरण में मेरिट सूची तैयार किया जावेगा। तैयार मेरिट सूची से वरीयता के क्रम में प्रथम 10 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा। जो 01 अनुपात 10 यानि कि एक पद के विरुद्ध 10 पात्र अभ्यर्थी वरीयता क्रम से कौशल परीक्षा हेतु पात्र होंगे। तदुपरात अनुभव को अंक, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हेतु निर्धारित अंक एवं कौशल परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर समस्त निर्धारित अंकों को जोड़ते हुए अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन किया जावेगा।
  10. सर्वाेच्च अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थी चयन हेतु पात्र होंगे। 5 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा एवं भविष्य में पद रिक्त होता है तो उसे प्रतीक्षा सूची से भरा जायेगा। प्रतीक्षा सूची अधिकतम वर्ष तक के लिए मान्य होगा।
Deepak Aapat Biography : छत्तीसगढ़ का रहने वाला Deepal Aapat बना अफ्रिका में विदेशी व्लॉगर, जाने इनकी लाईफस्टाईल

Leave a Comment