Kondagaon News: स्कूल में छात्राओं का हाथ खौलते तेल में जलाया, बच्चों के करतूत से 03 शिक्षक निलंबित

कोण्डागांव जिले के केरावाही में 25 स्कूली छात्राओं के हाथ खौलते तेल में जलाने का मामला सामने आया है। यह मामला कोण्डागांव से करीब 25 दूर एक मिडिल स्कूल का है। आरोप लगाया जा रहा है कि स्कूल के शिक्षकों के कहने पर 25 छात्राओं के हाथ को खौलते तेल में जलाया गया है।

यह मामला कोण्डागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक के केरावाही मिडिल स्कूल का है। बता दें कि स्कूल में शौचालय के दौरान पानी नहीं डालने पर यह कारनामा उप शाला नारायणपुर के कहने पर सभी 25 छात्राओं द्वारा खौलने तेल में हाथ डाला था। यह पता लगाने कि शौच के बाद किस छात्रा ने पानी नहीं डाला हैं। इसके बाद 5-6 बच्चों के हाथ में फोड़े आने से स्कूल में हड़कंप मच गया। यह खबर सुनकर बड़ा अटपटा लग रहा है। उनको क्या पता था कि यह कारनामा आग की तरह फैल जायेगा।

छात्राओं के परीजनों द्वारा लगाया गया है कि गंदगी फैलाने के कारण शिक्षक के कहने पर उप शाला नायक ने खौलते तेल में हाथ जलाया है। घटना उपरांत उपस्थित 03 शिक्षकों को निलंबन कर मामले की जांच करने हेतु मांग किया गया है। परिजनों ने इसकी शिकायत कोण्डागांव में जिला शिक्षा अधिकारी से की।

बता दें कि शिकायत के बाद स्कूल में मौजूद 03 शिक्षकों को निलंबित किया गया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच में दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने की बात कही है।

Leave a Comment