कलेक्टर के निर्देश पर अंतागढ़, कोयलीबेड़ा विकासखंड में जलजीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों निरीक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड कांकेर के कार्यपालन अभियंता श्री बी. एन. भोयर ने जलजीवन मिशन के तहत ग्राम हिंदूबिनापाल में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय जलागार, सोड़े में एचडीपीई पाईप, जूना गावड़ेगांव में ग्रामीण के घर में  क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन, ग्राम सुलंगी में उच्च स्तरीय जलागार, कोयलीबेड़ा में उच्च स्तरीय जलागार का अवलोकन किया।

उच्च स्तरीय जलागार और नल कनेक्शन के निरीक्षण में सकारात्मक योगदान

इस दौरान कार्यपालन अभियंता ने विकासखंड अंतागढ़ के ग्राम हिंदूबिनापाल में  निर्माणाधीन उच्च स्तरीय जलागार का निरीक्षण किया, साथ ही पानी टंकी निर्माण कार्य में विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गई। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को कार्य में पाई गई कमियों को दूर कर गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए 15 दिवस की समय सीमा दी। इसी तरह ग्राम सोड़े में एएफ कंस्ट्रक्शन के द्वारा गांव में पाइपलाइन विस्तार हेतु लाई गई एचडीपीइ पाईप का निरीक्षण किया। जूना गावड़ेगांव में ग्रामीण श्रीमती कमला बाई साहू के घर में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन का अवलोकन किया और गांव के  अन्य सदस्यों से नल कनेक्शन के बारे में प्रतिक्रिया लेकर ठेकेदार को घरेलू नल कनेक्शन को ठीक करने निर्देशित किया।

इसके अलावा ग्राम सुलंगी में संबंधित ठेकेदार को उच्च स्तरीय जलागार एवं बाउंड्रीवाल एवं कोयलीबेड़ा में कार्य कर रहे ठेकेदार को जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तायुक्त निर्माण करने और अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

अंतागढ़ में अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक ली

निरीक्षण दौरा के पूर्व उपखंड कार्यालय अंतागढ़ में कार्यपालन अभियंता ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर ग्रामवार जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज, सोलर आधारित नल-जल प्रदाय योजना की जानकारी ली तथा प्रगतिरत एवं अपूर्ण, अप्रारंभ योजनाओं को पूर्ण करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किए। उन्होंने  एचएचटीसी निर्माण, ऑनलाइन एंट्री, बिजली कनेक्शन के लंबित कार्यों को तत्काल पूर्ण करने निर्देशित किया। साथ ही वर्तमान में पहाड़ी, नदी, पगडंडी क्षेत्रों में काम करने में असुविधा अथवा काम नहीं कर सकते हैं ऐसे गांवों की सूची तैयार करने के लिए भी कहा। उन्होंने उपखंड स्तरीय जल एवं परीक्षण प्रयोगशाला भानुप्रतापपुर का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखंड अंतागढ़ सहायक अभियंता श्री संघोरिया, उप अभियंता श्री नेताम, श्री मधुकर सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े- नारायणपुर में SSC, Banking, Railway, Vyapam सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिये विशेष कोचिंग

Leave a Comment