मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के निवासियों के लिये (Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy 2025) जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा में लेखापाल के भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस पद भर्ती के लिए केवल मोहला मानपुर जिले निवासियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
विज्ञापित पद का विवरण
क. | पद का नाम | विषय /रिक्त पद /आरक्षण | मानदेय प्रतिमाह एकमुश्त | न्यूनतम योग्यता | रिमार्क |
1 | लेखापाल संविदा | वाणिज्य 01 पद अनारक्षित | 21500/- | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत (अजजा एवं अजा हेतु 50 प्रतिशत) अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर में PGDCA/DCA/TALLY अनिवार्य होगा। | अनुभव के वर्षों के आधार पर निम्नानुसार अतिरिक्त अंक देय होंगे प्रत्येक वर्ष हेतु 2 अंक अधिकतम 10 अंक। |
मेरिट सूची बनाने हेतु 100 प्रतिशत प्राप्तांकों का वेटेज का आधार
विज्ञापित पदो पर चयन का आधार विभिन्न परीक्षाओं के शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यताओं के कुल प्राप्तांक के आधार पर होगा।
क. | पदनाम | विषय | 12वीं में प्राप्त प्रतिशत पर | स्नातक में प्राप्त प्रतिशत | कम्प्यूटर ज्ञान (PGDCA/DCA/TALLY) | अनुभव | कम्प्यूटर कौशल परीक्षा |
1 | लेखापाल संलिदा | वाणिज्य | 20 प्रतिशत | 50 प्रतिशत | 10 प्रतिशत | प्रत्येक वर्ष हेतु 2 अंक अधिकतम 10 अंक | 10 प्रतिशत |
Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy 2025 के आवेदन की प्रक्रिया एवं समय सीमा
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में कार्यालय जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा विभाग में कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो में लेखापाल संविदा पद भर्ती हेतु निकाले गये विज्ञापन में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पिन-491666 के पते पर आवेदन कर सकते है। व्यक्तिगत रूप से सीधे या ई-मेल अथवा इलेक्ट्रानिक माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन करने लिये लिफाफे के ऊपर (Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy 2025) आवेदित पद का नाम लिखा जाना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
कार्यालय जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा विभाग में कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो में लेखापाल संविदा पद पर भर्ती के लिये विज्ञापित दिनांक से आवेदन कर सकते हैं। आवेदित संविदा पदों (Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy 2025) पर भर्ती के लिये अंतिम तिथि 07 जुलाई 2025 दिन सोमवार सायं 5ः30 तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे। आवेदक द्वारा आवेदन हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है। एक पद के लिए एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत किये जाने की स्थीति में आवेदक द्वारा प्रेषित अंतिम आवेदन ही मान्य होगा। आवेदन पत्र के साथ 5रू. की डाक टिकट लगे हुए 2 लिफाफे जिसमें आवेदक के पत्र व्यवहार का पूर्ण पता लिखा हुआ हो, लिफाफे के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy 2025 के नियम एवं शर्ते-
- लेखापाल पद के भर्ती के लिए जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी छ.ग. के मूल निवासी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। सभी आवेदक महिला अभ्यर्थी होंगे ।
- विज्ञापित पद हेतु आवेदकों को निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के समस्त दस्तावेजों की सत्यापित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। साथ ही चयन प्रक्रिया के दौरान मूलदस्तावेज मिलान हेतु अनिवार्य रूप से साथ लायें।
- लेखापाल (संविदा) कर्मचारी को प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता, सुविधा, परिलब्धियां देय नहीं होगी। अनुपस्थिति की स्थिति में अनुपातिक कटौती की जावेगी। प्रतिवर्ष 31 मार्च की स्थिति में समिति/ नियोक्ता द्वारा संबंधित कर्मचारी का कार्य निष्पादन मूल्यांकन किया जावेगा तथा उपयुक्तता के आधार पर कार्य अवधि में वृध्दि की जा सकती है।
- भर्ती हेतु आयु की गणना 01 जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष अनिवार्य है। कमांक 1 पद हेतु हाईस्कूल सर्टिफिकेट अंकसूची से जन्मतिथि की पुष्टि की जावेगी।
- यदि कोई पद प्रतिनियुक्ति/नियुक्ति से भर जाता है तो इस पद को समाप्त कर दिया जावेगा, साथ ही सूचना देकर कर्मचारी को कार्य से कभी भी पृथक किया जा सकता है।
- चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी।
- अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किया जावेगा। अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
- विज्ञापित पद पर आवेदकों की शैक्षशिक एवं व्यावसायिक योग्यता का प्रमाण पत्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्व विद्यालय द्वारा जारी किया गया हो।
- चयनित संविदा कर्मचारी द्वारा नियुक्ति उपरांत कदाचरण, अनुशासनहीनता में लिप्त होने पर नियुक्ति प्राधिकारी के द्वारा सुनवाई का अवसर देते हुए संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी ।
- किसी भी परिस्थिति में समान अंक होने पर अधिक उम्र के आवेदक का चयन किया जावेगा।
- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पैदाकोडो के रिक्त पद पर लेखापाल (संविदा) भर्ती एक अंतरिम व्यवस्था है। जो शासन के निर्देशानुसार अधिनियमित रहेगा।
- किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में कलेक्टर जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौकी का निर्णय अंतिम होगा।
- संविदा नियुक्ति शासन द्वारा जारी छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति नियम 2012) में निहित शर्तों के अनुसार की जावेगी। 15. परिस्थितिवश एवं आवश्यकता अनुसार विज्ञापित पद की संख्या में कमी या वृद्धि अथवा विज्ञप्ति का पूर्ण भाग आंशिक भाग निरस्त किया जा सकता है।
- संविदा अवधि के दौरान दोनो पक्षो में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।